Mandsaur News – जमीन मामले के विवाद में एक व्यक्ति का हाथ काटा, गंभीर चोट, जिला अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने पांच पर प्रकरण दर्ज़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया

667

Mandsaur News – जमीन मामले के विवाद में एक व्यक्ति का हाथ काटा, गंभीर चोट, जिला अस्पताल में भर्ती

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के गांव मुवाला में दो किसान परिवार में खेती की जमीन को लेकर तीव्र विवाद हो गया ओर उग्र रूप ले लिया।

बुधवार की घटना में दो पक्षों की लड़ाई झगड़े में एक व्यक्ति रईस खां गंभीर घायल हो गया। हाथ का पंजा धारदार हथियार से काट दिया गया और कंधे, पैरों में चोंटे आई। तत्काल पुलिस व ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल मंदसौर भर्ती कराया गया। स्थिति ठीक नहीं होने से मंदसौर से गंभीर घायल रईस खां को इंदौर रैफर किया है।

घटना मामले में पुलिस ने बताया कि कोई 9 साल पहले खरीदी कृषि भूमि का विवाद रईस खां एवं कैलाश बागरी एवं परिवार के बीच चल रहा था।

इसी के चलते कैलाश बागरी एवं अन्य ने रईस खां व पत्नी सायरा बी (रेहाना) पर धारदार हथियारों से प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे रईस खां व पत्नी घायल हो गये। पैर और सिर में भी गंभीर चोट आई।

इस मामले में घायल रईस खां की बहन ने मीडिया को बताया कि कोई 8-10 दिन पहले भी कैलाश बागरी व अन्य ने लड़ाई झगड़ा किया और धमकियां दी।

खेती के लिए जुताई और फसलों की तैयारी के बीच हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया। संगठित होकर तलवारें चलाई इससे रईस खां के हाथ का पंजा कट गया।

सीतामऊ पुलिस थाना इंचार्ज दिनेश प्रजापति ने बताया एक खेत पर दोनों पक्षों का दावा किया जाने से विवाद उत्पन्न हुआ। पुलिस ने नामजद 5 आरोपियों कैलाश बागरी, सत्यनारायण राकेश कृष्णसिंह और करण सिंह बागरी पर धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज़ किया है। तीन आरोपियों को बुधवार रात पुलिस हिरासत में लिया दो की तलाश जारी है।

दो पक्षों का विवाद और त्यौहार होने से पुलिस कप्तान के निर्देश पर सीतामऊ के मुवाला में अतिरिक्त फोर्स लगाई है। स्थिति शांत बताई है।