Mandsaur News – हिंदू धर्म खतरे में है यह डर बता कर मोदीजी भ्रम फैला रहे – हकीकत में कोई खतरा नहीं – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह

संसदीय क्षेत्र के गरोठ - शामगढ़ - जावरा में जनसभा की 

409

Mandsaur News – हिंदू धर्म खतरे में है यह डर बता कर मोदीजी भ्रम फैला रहे – हकीकत में कोई खतरा नहीं – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । चुनावी प्रचार अवधि समाप्त होने के पूर्व शनिवार दोपहर से शाम तक प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस स्टार प्रचारक श्री दिग्विजयसिंह ने संसदीय क्षेत्र के शामगढ़ , गरोठ ओर जावरा में कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित किया ।

IMG 20240511 WA0099

श्री दिग्विजयसिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी हिंदू धर्म खतरे में है का डर बता रहे हैं जबकि अंग्रेजों , मुगलों के लंबे समय तक देश में राज रहने पर भी हिंदू धर्म पर कोई आंच नहीं आई तो अब तो देश स्वाधीन है ,

यह भ्रम फैलाने का प्रयास है ।

बीते दस सालों में यह डर बट जारहा है जागरूक मतदाताओं को यह समझना होगा ।

कांग्रेस सभी वर्ग और सभी वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है । कांग्रेस नेताओं ने देश हित में त्याग और बलिदान किया है ।

IMG 20240511 WA0100

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले 

आरएसएस के कार्यकर्ताओं में ईमानदारी थी समर्पण था उनके स्थान पर अब मोदी समर्थक लोगों ने कब्जा कर लिया है । समर्पित ओर निष्ठावान लोग हाशिये पर कर दिये हैं ।

कांग्रेस के पक्ष में देशभर में अच्छा वातावरण है , राहुल गांधी और कांग्रेस को बदनाम करने का षड्यंत्र चल रहा है ।

आपने सभी लाग से मतदान की अपील की

IMG 20240511 WA0101

पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन , कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर ने भी संबोधित कराने ।

मनजीत सिंह मनी , गोविंद सिंह पंवार ओमसिंह भाटी , जगदीश कोठारी , कर्मवीर सिंह भाटी , सुरेश भाटी , भानपुरा नगर परिषद अध्यक्ष , जनपद अध्यक्ष , जिला पंचायत सदस्य जावरा नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष यूसुफ कड़पा , पूर्व गृहमंत्री भारत सिंह आदि कई नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे ।