Mandsaur News -राइफल शूटिंग में मृदुल का श्रेष्ठ प्रदर्शन , संभाग में मिला पहला स्थान राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में हुआ चयन

1032

Mandsaur News -राइफल शूटिंग में मृदुल का श्रेष्ठ प्रदर्शन , संभाग में मिला पहला स्थान राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में हुआ चयन

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर। गत दिवस उज्जैन में आयोजित हुई संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता राइफल शूटींग (14 वर्ष) में मंदसौर के मृदुल बालकृष्ण पोरवाल ने राइफल शूटिंग में अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिस आधार पर मृदुल का चयन 10 मीटर राज्य स्तरीय राईफल शुटिंग शालेय क्रीडा प्रतियोगिता-2023 में हुआ है।

स्टेट टूर्नामेंट आगामी 9 से 13 सितम्बर तक भोपाल में आयोजित होगी।
उल्लेखनीय है कि मृदुल पोरवाल गत वर्ष भी राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके है। उन्होंने वर्तमान में जिला स्तर एवं संभाग स्तर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस आधार पर उनका चयन 67 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हुआ है। वे भोपाल स्टेट टूर्नामेंट में संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

WhatsApp Image 2023 09 07 at 5.40.58 PM 1

मृदुल पोरवाल मंदसौर के डेक्स्टर किड्स स्कूल के कक्षा 9वीं के छात्र है तथा नियुद्ध गुरूकुल से शुटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।

इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास, जिला खेल अधिकारी अशोक शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, वर्ल्ड नियुद्ध फेडरेशन के संस्थापक डॉ नरेंद्र श्रीवास्तव, नियुद्ध गुरूकुल के प्रशिक्षक प्रवीण भण्डारी, अजय सिंह चौहान,डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन सीनियर वाईस प्रेसिडेंट डॉ घनश्याम बटवाल , हॉकी कोच अविनाश उपाध्याय , डेक्स्टर किड्स स्कूल प्राचार्य नीलिमा चौधरी, स्पोर्ट्स टीचर ओमप्रकाश गुर्जर भारत विकास परिषद अध्यक्ष घनश्याम पोरवाल आदि ने बधाई देते हुए स्टेट टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी है।