Mandsaur News – नगर निकाय चुनाव – भाजपा ने 58 और बागियों को बाहर का रास्ता दिखाया

अब तक जिले में 72 बागी पार्टी विरोधी मान 6 वर्ष के लिए निष्कासित

651
Pachmarhi
Election

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। देरी पर बड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए भाजपा प्रदेश संगठन ने जिला संगठन की अनुशंसा पर आठ नगर परिषद क्षेत्रों के 58 लोगों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया।

नगर परिषद नारायणगढ़ एवं नगरी की सूची अप्राप्त है। भाजपा ने जिले में अबतक 72 लोगों को पार्टी से बाहर कर दिया है।

WhatsApp Image 2022 07 04 at 6.54.57 PM

WhatsApp Image 2022 07 04 at 6.54.57 PM 1

WhatsApp Image 2022 07 04 at 6.54.58 PM

मंदसौर में 14, सीतामऊ में 13, शामगढ़ में 10, मल्हारगढ़ में 7, पिपलियामंडी में 7, भैंसोदा मंडी में 7, सुवासरा और भानपुरा में 6-6, सबसे कम 2 लोगों को गरोठ से निष्कासित किया है।

संगठन द्वारा 30 जून तक अंतिम चेतावनी दी गई थी । इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश पर प्रदेश कार्यालय मंत्री भगवानदास सबनानी ने मंदसौर जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया को पत्र भेजा है।

बताया गया है कि ये 72 पार्टी के लोग अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। इसे अनुशासन उल्लंघन श्रेणी में मानते हुए निष्कासन किया है।