मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। महीनों से जिले में प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के पात्र हितग्राही वंचित हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के चलते गतिविधियों में रुकावट आई अब जिले के पात्र हितग्राहियों ने जनपद स्तर एवं जिला पंचायत स्तर पर पात्रता का लाभ दिये जाने की मांग उठाई है।
ग्रामीण एवं जनपद स्तर पर शिकायतें आई कि स्थानीय स्तर पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। जनपद अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष को भी ज्ञापन दिये गए।
पदभार ग्रहण करने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने जांच कराई तो पता चला कि मंदसौर जिले के 5771 पात्र हितग्राहियों के नाम ही प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना पोर्टल से विलोपित (Auto Delete) हुए हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार ने प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्रसिंह सिसोदिया को भेजे पत्र में बताया है कि जिले की मंदसौर जनपद के 2076 मल्हारगढ़ जनपद के 1180 सीतामऊ जनपद के 1096 गरोठ जनपद के 1075 एवं भानपुरा जनपद के 344 पात्र हितग्राहियों के नाम सूची से गायब हैं। पोर्टल से स्वतः विलोपित हो गये हैं।
मंत्री को जिला पंचायत अध्यक्ष ने सारे जनपदों के पात्र हितग्राहियों की सूची संलग्न भेजी है और मांग की है कि सभी पात्रों को पुनः सूचीबद्ध किया जाय ताकि उन्हें लाभ मिल सके।