Mandsaur News – – राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ हथियार गोली बारूद बन्दूक पकड़े

सीतामऊ व गरोठ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही - एक गिरफ्तार चार फरार

867

Mandsaur News – –
राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ हथियार गोली बारूद बन्दूक पकड़े

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले में चलाए जारहे अपराध विरोधी अभियान में सीतामऊ गरोठ पुलिस को सफलता मिली है । पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार थाना सीतामऊ में दर्ज़ प्रकरण अप.क्र. 416/23 में आरोपी के विरुद्ध

धारा 9,39,51 वन्य जीव संरक्षण अधि. 1972 तथा 25,27 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज़ किया है ।

• चार आरोपी मोके से फरार।

पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में 16 जुलाई रविवार को मुखबिर सूचना पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारणेकर के नेतृत्व में एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक दिनेश प्रजापति एवं थाना प्रभारी गरोठ निरीक्षक कमलेश सिंगार के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम खेजड़िया मे गठित टीम के द्वारा दबीश दी जाकर आरोपी बाबर खान निवासी खेजड़िया के घर से बंद कमरे में शिकार कर बंधक बनाये गये कुल 05 राष्ट्रीय पक्षी मोर तथा एक टोपीदार बंदूक दो नाल. 02 जिंदा राऊण्ड 12 बोर के 02 खाली राऊण्ड 12 बोर के, गन बारूद तथा छरें एक टोपीदार दो नाल बंदूक, 12 बोर के 02 जिंदा राऊण्ड व 02 खाली राऊण्ड गन बारूद तथा छरें आरोपी समीर खान से जप्त कर आरोपी समीर खान को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस दबीश के दौरान आरोपी समीर खांन के परिजन बाबर खाँन जाहीदा बी. शेर आजम, शहजाद चारो अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गये। पुलिस टीम तलाशी में जुटी है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

थाना प्रभारी सीतामऊ व थाना प्रभारी गरोठ को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पारली रोड ग्राम खेजड़िया में बाबर खाँ पिता मिस्र खाँन का एक पक्का घर बना है जिसमे लाईन से 03-04 कमरे है उन्ही बने हुए कमरो मे से पहले वाले कमरे में बाबर खान व उसके बेटो व पत्नि ने एक कमरे मे 05 जिंदा मोर को पैर बांधकर रखा हुआ है और यह सभी लोग मोरो का शिकार करते है फिर उनको मारकर उनका मांस खाते है व बेचते भी है।

WhatsApp Image 2023 07 17 at 4.15.25 PM

सूचना विश्वसनीय होने पर थाना सीतामऊ पर उनि रूप सिंह बेस द्वारा दबीश दी जाकर आरोपी बाबर खाँ के निजी मकान ग्राम खेजड़िया से बंद कमरे मे बंधक बनाये गये कुल 05 मादा मोर तथा एक टोपीदार बंदूक दो नाल 02 जिंदा राऊण्ड 12 बोर के 02 खाली राऊण्ड 12 बोर के, गन बारूद तथा छरे जप्त कर आरोपी समीर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी समीर से मोके से फरार लोगो को नाम पते पुछते बाबर पिता मीरू खाँ, जाहिदा बी पति बाबर खान शेर आलम पिता बाबर खाँ शहजाद पिता बाबर खान निवासीगण खेजड़िया के होना बताये।

आरोपी समीर के मकान की तलाशी के दौरान घर के पलंग मे से मशरूका ज़ब्त किया ।थाना वापसी पर आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 416/ 23 धारा 9,39,51 वन्य जीव संरक्षण अधि 1972 तथा 25,27आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है

आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया है जिससे जप्त शुदा फायर आर्म्स के स्रोत तथा अन्य वन्य संरक्षित प्राणीयों के संबंध में पुछताछ जारी है।

पुलिस को मौके से 05 राष्ट्रीय पक्षी मादा मोर एक टोपीदार दो नाल बंदुक 02 जिंदा 12 बोर कारतुस 02 चले हुऐ 12 बोर कारतूस 370 ग्राम बारूद 250 ग्राम छरें मिले जो जब्त किये हैं ।

सराहनीय कार्य

निरीक्षक दिनेश प्रजापति थाना प्रभारी सीतामऊ, निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ, रूपसिंह बैंस, सुभाष गिरी थाना गरोठ, रूपसिंह झाला. जुल्फीकार प्रेमनारायण संजीव त्रिवेदी, चालक वीरेन्द्र सिंह, अरूण शर्मा, विजय सौलंकी अर्जुन सिंह, रणजीत सिंह, कचरूलाल का विशेष योगदान रहा ।