Mandsaur News – पुलिस द्वारा संदिग्ध 2 आरोपीयो को 35 लाख नकदी एवं गोल्ड ज्वेलरी सहित गिरफ्तार किया

1237

Mandsaur News – पुलिस द्वारा संदिग्ध 2 आरोपीयो को 35 लाख नकदी एवं गोल्ड ज्वेलरी सहित गिरफ्तार किया

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित पुलिस थाना दलौदा ने नरेंद्र सोलंकी एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा शनिवार को 2 आरोपियों को भारी मात्रा में नगदी, सोने के आभूषण सहित पकड़ा।

पुलिस थाना दलौदा पर पदस्थ सउनि ईश्वरलाल राठौर को सूचना मिली कि एक कार का आईफा होटल के सामने एक्सीडेंट हो गया है मोके पर मय टीम के पहुंचे तो दो व्यक्ति गाड़ी में बैठे मिले जिनको बाहर निकालकर पूछताछ करते बताया कि अचानक से निंद का झौका आ गया जिस कारण से कार रोड से नीचे उतरकर पेड से टकरा गई कार का पिछला फाटक खुला था। जिसके अंदर झांककर देखते 500-500 रूपये और 100-100 रुपये एवं 200-200 रूपये की गड्डियां पडी हुई थी। जिसके बारे मे दोनों व्यक्तियों से पूछताछ में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। जिस पर दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछते अपने अपने नाम एक ने अपना नाम दशरथसिंह पिता कांती सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी नानीवाडा जालौर राजस्थान एवं दूसरे ने अपना नाम प्रदीपकुमार पिता जगदीश कुमार उम्र 26 साल निवासी नानीवाडा थाना जालौर जिला राजस्थान का होना बताया। जगदीश कुमार के सिर मे हल्की चोट होना पाई गई पंचानो के समक्ष कार मे बिखरी नोट की गड्डियों की गणना करते 100 रू नोट के 900 नोट कुल 90000 एवं 200 रू 500 नोट कुल 100000 एवं 500 रूपये के 6000 नोट कुल 3000000 एवं 2000 रूपये के 197 नोट कुल नगदी राशि 3584000 होना पाई गई। तथा दो सोने की चेन व दो सोने की अंगूठी कीमती 3 लाख रुपये व एक मारुती वैगनआर कार किमती 1 लाख 80 हजार रुपये की पाई गई।

 

जो प्रथम दृष्टया चुराई गई संपत्ति होने का संदेह होने पर हिकमत अमली से पूछताछ करते कभी कुछ कभी कुछ बताया अलग अलग बयान दिये गए पुलिस को पूछताछ में शंका होने और संपत्ति चोरी के संदेह होने पर विधिवत धारा 41(1) 41(4),102 जा0फौ0एवं 146/196,3/181,39/192 एमव्ही एक्ट में उक्त नगदी एवं सोने की चैन व अंगुठी तथा कार जप्त किये जाकर आरोपीगणों गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से जप्त की गई नगदी के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है। तथा नगदी बड़ी राशि व सोने के आभुषण के सम्बन्ध में इनकम टेक्स विभाग को कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है।

थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार, ईश्वरलाल राठौर, नरेन्द्र मकवाना, सन्तोष मुनिया, सुनील कुमावत गोपालकृष्ण चन्द्रपालसिंह का सराहनीय योगदान रहा।