Mandsaur News – गणेश मूर्तियो के विसर्जन की तैयारी 20 स्थानो पर मूर्ति संग्रहण केन्द्र बनाये गये, नपा द्वारा सभी आवश्यक इंतजाम 

632

Mandsaur News – गणेश मूर्तियो के विसर्जन की तैयारी 20 स्थानो पर मूर्ति संग्रहण केन्द्र बनाये गये, नपा द्वारा सभी आवश्यक इंतजाम 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। नगर एवं आसपास क्षेत्रों में गणपति उत्सव समापन के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन भी बड़ी चुनोती है । इसको ध्यान में रखते हुए नपा परिषद मंदसौर प्रतिवर्ष गणेशजी की मूर्तियो का विसर्जन राष्ट्रीय हरित प्रधिकरण ( NGT ) के दिशा निर्देश के अनुरूप हो इसके लिये आवश्यक प्रबंध करती है। इस वर्ष भी नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के निर्देश पर मूर्तियो के विसर्जन की सभी आवश्यक तैयारीया पुरी की है।

 

जिला कलेक्टर ने एक आदेश में स्पष्ट किया है कि जलस्त्रोत , नदियों तालाबों में प्रतिमाएं विसर्जित नहीं की जाये । 27 सितम्बर से ही दो माह के लिये प्रतिबंधित धारा प्रभावशील की है । इस संदर्भ में नगर पालिका मंदसौर द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है

 

बुधवार को भारत सरकार की संस्था हुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला गरबा मण्डल समिति के अध्यक्ष श्री हिम्मत डांगी, नगर पालिका सीएमओ श्री सुधीरकुमार सिंह ने नपा की तैयारीयो को देखने के लिये संयुक्त रूप से चयनितआवश्यक स्थानो का भ्रमण किया । जहां मूर्तियों को एकत्र किया जाना है और निश्चित स्थानों पर विसर्जित किया जाना है ।

 

इस अवसर पर समाजसेवी मनीष भावसार, अर्जुन डाबर, अनिल संगवानी, कन्हैयालाल सोनगरा, नपा गैरेज शाखा के जाकिर भाई भी साथ थे।

सर्वप्रथम सभी एमआईटी कॉलेज के समीप दाउदखेडी के विसर्जन सरोवर पुरानी खदान पर पहुॅचे जहां सभी ने विसर्जन स्थल को देखा तथा यहा की तैयारी के संबंध में चर्चा की।

 

सीएमओ ने नपा की विधुत शाखा, गैरेज शाखा लिये 40 कर्मचारियो को लगाने का निर्देश दिया। इसके बाद भ्रमण दल ने मंदसौर नगर में कई स्थानो पर पहुॅचकर नपा के द्वारा लगाये गये अस्थायी टेण्टो काभी निरीक्षण किया।

श्री बंशीलाल गुर्जर एवं समाज के प्रमुख जनों को इस संबंध में सीएमओ ने सभी को अवगत कराया कि नपा ने मंदसौर नगर में मूर्तियो 20 स्थानो पर अस्थायी रूप से मूर्ति संग्रहण केन्द्र बनाये है।

IMG 20230927 WA0066

यहा गणेशजी की मूर्तियो को संग्रहीत किया जायेगा। नपा के द्वारा यहा पानी का ड्रम व एक खाली ड्रम भी रहेगा ताकि मूर्ति विसर्जन करते समय धर्मालुजन पानी का उपयोग कर सके। खाली ड्रम में माला , फुल व अन्य निर्माल्य सामग्री को डाला जायेगा।

नपा परिषद तालाब व नदी में मूर्तियो का विसर्जन नही करने देगी। तैलिया तालाब, शिवना नदी के पशुपतिनाथ व मुक्तिधाम स्थल पर नपा टेण्ट लगायेगी तथा यहां मूर्तियो को संग्रहित कर उसे विसर्जन स्थल पर भेजेगी।

यहा समस्त मूर्तियो का विसर्जन होगा। नपा परिषद सभी 20 स्थानो पर जहा मूर्ति एकत्रित करने का कार्य करेगे और उन्हे विसर्जन सरोवर तक पहुचायेगे । प्रात 10 बजे से रात्रि तक मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था कर्मचारी तैनात रहेगे। विसर्जन स्थल पर गोताखोर की भी व्यवस्था रहेगी।

IMG 20230927 WA0070

हुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर व जिला गरबा मण्डल अध्यक्ष श्री हिम्मत डांगी ने मिडिया सेचर्चा करते हुए नपा के द्वारा जो गणपति विसर्जन की व्यवस्था की गयी है उसकी सराहना की और कहा कि तालाब व नदी में मूर्तियो के विसर्जन से जल प्रदूषित न हो और गणेशजी की मूर्तियो का विसर्जन सम्मानित तरीके से हो इसके लिये नपा ने उपयुक्त प्रबंध किये है आपने अपील की है कि नगर पालिका का सहयोग करें और मूर्तियों को नदी तालाबों और जलस्त्रोत में विसर्जित नहीं करते हुए नगर पालिका केंद्र को सौंपे ताकि उचित निस्तारण हो ।