Mandsaur News – मतदान की तैयारी – 10 हजार से अधिक कर्मचारियों की लगी ड्यूटी

मतदान दल हुए रवाना

606

Mandsaur News – मतदान की तैयारी – 10 हजार से अधिक कर्मचारियों की लगी ड्यूटी

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । रविवार का दिन ओर कॉलेज ग्राउंड पर लगा मेला , यह लोकतन्त्र के उत्सव का मेला , हजारों जुटे अपनी अपनी जिम्मेदारी निर्वहन के लिए । रंग बिरंगी पोषाखें पुरूष ओर महिलाओं की उपस्थिति में अलर्ट नजर आया प्रशासनिक और पुलिस अमला ।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव , स्वीप प्लान नोडल अधिकारी एवं

सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम ,पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतमसिंह सोलंकी अपर कलेक्टर एकता जायसवाल , एसडीएम शिवलाल शाक्य , तहसीलदार रमेश मझारे , शिवानी गर्ग , जिला महिला बाल विकास अधिकारी पी सी चौहान मास्टर ट्रेनर डॉ जे के जैन सहित वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मतदान सामग्री ईवीएम मशीन का वितरण कार्य जारी है ।

दूर दराज क्षेत्रों के मतदान दल रवाना भी होगये हैं । व्यवस्था की दृष्टि से मतदान दलों को क्षेत्र वार एक्सचेंज कर ड्यूटी पर लगाया गया है ।

मंदसौर ओर मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्रों की सामग्री मंदसौर से , सीतामऊ में सुवासरा ओर गरोठ में अपने क्षेत्रों की वितरित होगी ।

नीमच जिले की मनासा , जावद व नीमच की सामग्री नीमच से वितरित की जारही है । नीमच कलेक्टर दिनेश जैन , सीईओ गुरुप्रसाद , एस पी अंकित जायसवाल एडीएम लक्ष्मी गामड़ की निगरानी में मतदान दल रवाना होरहे हैं ।

IMG 20240512 WA0071

निर्वाचन अधिकारी के स्पष्ट निर्देश हैं कि समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी 72 घंटे की एसओपी का पालन अनिवार्यता से करें ।

मंदसौर नीमच जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों के साथ रतलाम जिले की जावरा विधानसभा सीट भी मंदसौर संसदीय क्षेत्र में शामिल है ।

तीन जिले की संसदीय सीट मंदसौर में

18 लाख 92 हजार से अधिक मतदाता हैं ।

इनमें 9 लाख 40 हजार से अधिक महिला मतदाता हैं । पूरे संसदीय क्षेत्र में 2151 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ।

मंदसौर जिले में 1133 , नीमच जिले में 743 ओर जावरा में 275 केंद्र हैं ।

 

प्रशासन ने प्रतिबंधात्मक धारा 144 प्रभावशील कर दी है वहीं शुष्क दिवस अंतर्गत मदिरा शॉप्स बंद कराई है ।

पुलिस बल एवं विशेष सशस्त्र बल द्वारा फ्लैग मार्च किया गया और सीमावर्ती सड़क मार्ग पर नाकाबंदी कर सधन चेकिंग की जारही है ।

IMG 20240512 WA0070

मतदान दलों को लाने ले जाने में कोई 400 से अधिक बसों की व्यवस्था की गई है । जिला परिवहन अधिकारी वीरेंद्र कुमार यादव के मुताबिक मंदसौर जिले में 240 यात्री बसों को अधिग्रहण किया गया है । लगभग 200 से अधिक जीप कार एवं फोर व्हीलर्स भी अधिग्रहण सूची तैयार कर सूचना दी गई है ।

IMG 20240512 WA0073

मंदसौर संसदीय क्षेत्र राजनीतिक रूप से सक्रिय माना जाता है । इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप प्लान , शासन प्रशासन के साथ स्वयं सेवी संगठनों , संस्थाओं , खिलाड़ियों , स्कूलों , कॉलेज , व्यापारी आदि ने मतदाताओं के उत्साह वर्धन के लिए जागरूकता अभियान चलाए हैं । विशेष रूप से राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जनपद विस्तार अधिकारी लालबहादुर श्रीवास्तव ने पोस्टर , कविता और स्लोगन तैयार कर गांव गांव में ग्रामीणों तक पहुँचाये ओर नागरिकों को प्रेरित किया है ।

जनपरिषद , भारत विकास परिषद , अखिल भारतीय मारवाड़ी युवमंच अखिल भारतीय साहित्य परिषद , समग्र मालवा ,सार्थक संस्था , मानव अधिकार आयोग मित्र , जिला धार्मिक उत्सव समिति , हिंदी साहित्य सम्मेलन , फ़िल्म एवं टी वी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन , स्पिक मैके आदि संगठन ने जागरूकता अभियान में सहभागिता करते हुए वातावरण बनाया है ।

आशा की जारही है सोमवार 13 मई को अच्छा मतदान होगा और पुराने रेकॉर्ड खंडित होंगे । इस दिशा में प्रमुख राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों ने भी मतदाताओं से संपर्क कर मतदान की अपील की है ।

लोकसभा चुनाव में आठ उम्मीदवार मैदान में हैं पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जारहा है ।