Mandsaur News – प्रधानमंत्री 29 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेज एवं पांच नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण करेंगे

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मेडिकल कॉलेज परिसर में विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे

210

Mandsaur News – प्रधानमंत्री 29 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेज एवं पांच नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण करेंगे

मन्दसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर / प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से मंदसौर मेडिकल कॉलेज परिसर में तीन मेडिकल कॉलेज एवं पांच नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज मंदसौर के लोकार्पण कार्यक्रम के साथ ही स्थानिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

स्थानिक कार्यक्रमों के अंतर्गत नवं आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा 525 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति प्रदान करेंगे।

IMG 20241025 WA0098

प्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि का हितलाभ प्रदान करेंगे। मंदसौर के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

लोकार्पण के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल, जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, अन्य मंत्रीगण, सांसद गण, विधायक गण, अन्य सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा है ।

अंतिम कार्यक्रम का प्रारूप प्रतीक्षित है ।

मन्दसौर मेडिकल कॉलेज में नवीन सत्र आरंभ हुआ है और 100 सीटों की मंजूरी मिली है इसमें 80 से अधिक मेडिकल छात्र आगये हैं ।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल लोकार्पण होगा ओर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव स्वयं मन्दसौर में मौजूद रहेंगे ।