Mandsaur News – मंदसौर विधायक के खिलाफ प्रदर्शन ज्ञापन नारेबाजी

आम आदमी पार्टी ने की FIR दर्ज़ करने की मांग

598

Mandsaur News -मंदसौर विधायक के खिलाफ प्रदर्शन ज्ञापन नारेबाजी

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ग्राम दलौदा रेल में ग्रामीणों और मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया के चल रही बातचीत में परस्पर रोष उत्पन्न होगया जब आप पार्टी के अरुण परमार ने समीपस्थ भेरू बाबजी पुलिया निर्माण नहीं होने पर नाराजगी जताई ।
विधायक ने बताया कि प्रक्रिया में है शासन स्तर से निर्माण होना है हो जायेगा इस उत्तर से असंतुष्ट अरुण परमार एवं अन्य ने चुनाव समय का वादा याद दिलाया और कहा इतना साल बाद भी पुलिया निर्माण नहीं हुआ । यह जवाबदेही है आपकी ।

इस पर कुछ नाराजगी देखने में आई और मौके पर सवाल जवाब भी हुए ।
कहा सुनी भी हुई बताया गया है । मौके पर अन्य लोग भी मौजूद थे ।

WhatsApp Image 2023 07 05 at 4.00.48 PM 1

मामला सोमवार दोपहर बाद ग्राम दलौदा रेल मंदसौर विधानसभा क्षेत्र का है । इस मामले में आप पार्टी यूथ विंग जिलाध्यक्ष अरुण परमार ने विधायक द्वारा दुर्व्यवहार , अपशब्द एवं थप्पड़ मार धमकाने के आरोप लगाते हुए पुलिस थाना दलौदा में आवेदन देकर एफ आई आर दर्ज़ करने की मांग की ।
आवेदन में कहा गया है कि मेरे साथ दुर्घटना , अनहोनी हो सकती है । जान का खतरा है रिपोर्ट दर्ज़ कर पुलिस प्रशासन विधायक के खिलाफ कार्यवाही करे ।

सोमवार शाम विधायक एवं अरुण परमार व अन्य लोगों की मौजूदगी में हुए घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मामले ने तूल पकड़ लिया ।
वीडियो में अरुण परमार विधायक से नाराजगी जताते हुए चिल्ला रहे हैं जवाब देना पड़ेगा थप्पड़ मारने से काम नहीं चलेगा , विधायक हो आप ,
हमने जनप्रतिनिधि चुना वोट दिया है ।

इस मामले में मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने बताया कि अवश्य सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में दौरे पर गया कई गांवों में जाना हुआ ग्रामवासियों से मिला बातचीत हुई समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा हुई । ग्राम दलौदा रेल में जैसा प्रचारित किया जारहा ऐसा प्रसंग नहीं हुआ । नागरिकों से बात हुई सवाल जवाब भी हुए । पर दुर्व्यवहार थप्पड़ आदि बढ़ा चढ़ा कर पेश किया जारहा है ।
विधायक श्री सिसोदिया ने कहा ऐसा अप्रैल प्रसंग नाम हुआ जिसके लिए स्पष्टीकरण देना पड़े । राजनीतिक हितों के लिए आप पार्टी कुछ भी आरोप लगा दे , क्या अंतर पड़ता है ।

पुलिस थाना दलौदा इंचार्ज संजीवसिंह परिहार ने जानकारी दी कि थाने में लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की विस्तृत जांच की जारही है ।

इधर ग्राम दलौदा रेल की घटना पर आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया
है । बुधवार दोपहर पार्टी जिलाध्यक्ष गंगाराम पाटीदार प्रवक्ता प्रकाश दोसावत यूथ विंग जिलाध्यक्ष अरुण परमार एवं कार्यकर्ताओं ने गांधी चौराहा पर प्रदर्शन किया , विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । नीमच जिला मुख्यालय पर भी आप पार्टी ने प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रशासन को दिया ।

आप पार्टी के ज्ञापन में मंदसौर विधायक पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज़ कर कार्यवाही की मांग के साथ पिपलियामंडी टोल नाके पर नीमच भाजपा उपाध्यक्ष की धमकी दुर्व्यवहार पर कार्यवाही की मांग भी की है ।