Mandsaur News -पंचायती राज का हुआ फ़ैसला जिला पंचायत में भाजपा समर्थकों की बढ़त -जनपद और ग्राम पंचायत में मिले जुले परिणाम

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनावी दंगल में अधिकृत परिणामों की घोषणा के साथ ही जिले में राजनीतिक स्थिति स्पष्ट होगई ।
जिला पंचायत के 17 वार्डो में भाजपा और कांग्रेस समर्थक उम्मीदवारों ने 8 – 8 स्थानों पर जीत दर्ज़ कराई वहीं वार्ड क्रमांक 6 से निर्दलीय बसंतीलाल मालवीय ने विजय प्राप्त की । श्री मालवीय भाजपा समर्थक माने जाते हैं , इस प्रकार भाजपा का कब्ज़ा जिला पंचायत पर तय है ।
वार्डो में कशमकश चली और कांग्रेस – भाजपा दावे करती रही अंततः परिणामों की सूची के साथ सही स्थिति सामने आई ।
हालांकि भाजपा को चार सीटों की नुकसानी हुई है । कांग्रेस ने 5 सीटों की वृद्धि दर्ज़ की है ।
आरक्षण क्रम में जिला पंचायत महिला ओबीसी अध्यक्ष चुनी जाना है , कांग्रेस के जीते 8 जिला पंचायत सदस्यों में एक भी पात्र नहीं है , जबकि भाजपा ख़ेमे की तीन महिला सदस्यों को जीत मिली है ।
इनमें निर्मला नरेंद्र पाटीदार , मनुप्रिया विनीत यादव , और दुर्गा विजय पाटीदार शामिल हैं ।

WhatsApp Image 2022 07 16 at 11.22.44 AM

इधर जिले की 5 जनपद पंचायतों के 115 विजयी प्रत्याशियों के नाम निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए गए । मत प्राप्ति सारणी परीक्षण बाद यह घोषणा की गई ।
इस सूची में भाजपा समर्थकों को बढ़त है पर कांग्रेस समर्थक भी पर्याप्त संख्या में जीते हैं । निर्दलियों और विद्रोही उम्मीदवार भी जीते हैं ।
अब जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए जोड़ तोड़ और समीकरण बिठाया जारहा है ।

WhatsApp Image 2022 07 16 at 11.22.44 AM 1

जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को विजेता प्रमाण पत्र निर्वाचन पर्यवेक्षक रामेश्वर गुप्ता , कलेक्टर गौतमसिंह , एस पी अनुराग सुजानिया , सी ई ओ जिला पंचायत कुमार सत्यम , अतिरिक्त कलेक्टर आर पी वर्मा के हाथों वितरित किए गए ।
ग्राम पंचायतों के सरपंचों , पंचों की अधिकृत सूची जिले भर की जारी की गई ।
चूंकि पंचायत चुनाव दलगत आधार पर नहीं हुए इस वजह से दोनों प्रमुख दल भाजपा – कांग्रेस जीत के दावे कर रहे हैं ।
पंचायती राज निर्वाचन के तीन चरणों मे सम्पन्न हुए चुनाव में 80 से 85 प्रतिशत तक मतदान हुआ ।
निर्विघ्न और शांतिपूर्ण ढंग से हुए निर्वाचन के लिए कलेक्टर श्री सिंह पुलिस अधीक्षक श्री सुजानिया ने जिले के मतदाताओं के साथ मतदान कर्मचारियों , अधिकारियों और राजनीतिक दलों के सहयोग की सराहना की है ।