Mandsaur News -कार्तिक पूर्णिमा पर पशुपतिनाथ और शिवना किनारे हजारों का सैलाब उमड़ा
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । अद्वितीय अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव मंदिर और शिवना नदी किनारे शुक्रवार को नगर व आसपास ग्रामीण अंचलवासी हजारों की संख्या में जुटे ।
महिलाओं ने पवित्र कार्तिक मास और भगवान पशुपतिनाथ की आराधना करते हुए स्नान ध्यान पूजन अभिषेक करते हुए बनाई हुई टाटीयों को सजा कर दीपदान करते हुए शिवना नदी में प्रवाहित किया ।
मंदिर परिसर के बाहर नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित कार्तिक मेला चल रहा है । ग्रामीणों , पुरुषों एवं महिलाओं ने मेले का आनंद भी लिया
शिवना नदी पूजन एवं दीपदान में हजारों महिलाओं , युवतियों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर , मेला सभापति भावना जयप्रकाश पमनानी , पार्षद रेखा सोनी , कमलेश सिसोदिया , दिव्या माहेश्वरी , दीपक गाजवा , ईश्वर सिंह चौहान , पूर्व सभापति संध्या अरुण शर्मा , राजेश गुर्जर , पार्षद सुनीता गुजरिया , कौशल्या प्रहलाद बंधवार , शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी सहित अन्य गणमान्य शामिल रहे ।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने इस अवसर पर शिवना नदी घाट पर महिलाओं और उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कार्तिक मास की परंपरा और पशुपतिनाथ महादेव मंदिर की प्रतिष्ठा बताते हुए कहा कि भगवान की आराधना का पवित्र अनुष्ठान है महिलाओं के व्रत तीज त्यौहार और कार्तिक पूर्णिमा जो वर्ष में एकबार आती है विशेष महत्व है ।
प्रातः सूर्योदय के साथ 5 बजे पशुपतिनाथ महादेव के पट खोले गए । मुख्य पुजारी पंडित कैलाश चंद्र भट्ट , पंडित सुरेंद्र आचार्य , पंडित राकेश भट्ट ने प्रतिमा का विशेष श्रृंगार कर प्रातः कालीन आरती , अभिषेक किये । राजभोग , सायंकाल आरती पूजन किया ।
दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा । मंदिर प्रबंध समिति द्वारा कतारबद्ध होकर पूजन जलाभिषेक दर्शन की व्यवस्था कराई गई ।
अभी भी शिवना तट पर महिलाओं का जमावड़ा लगा हुआ है । सुरक्षा गार्ड और नगर पालिका के गौताखोर मौके पर तैनात हैं । नदी जल से घाट पर फव्वारे लगाए गए हैं । मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है ।
पशुपतिनाथ मेला 12 नवम्बर से शुरू हुआ है इस माह के अंत तक चलेगा
हालांकि अभी मेले में सभी स्टॉल व अन्य मनिहारी सामान केंद्र नहीं लगे हैं । कुछ शिकायत नगर पालिका के प्रति बाहर के व्यापारियों की सामने आई है वहीं मेला अधिकारी पी एस धारवे के अनुसार सारी व्यवस्था सुचारू की जा रही है एक दो दिन में
जम जाएगी ।