मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। लम्बे अरसे बाद होने जा रहे जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत चुनाव का प्रथम चरण 25 जून शनिवार को होगा।
द्वितीय चरण में सीतामऊ, मल्हारगढ़ ब्लॉक और तृतीय चरण में गरोठ, भानपुरा में मतदान होगा।
राजनीतिक दलों के सेंकड़ों उम्मीदवार अपना प्रचार गांव गांव पहुंच कर दिन रात एक कर रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार की प्रमुखता देखने मे आई है।
प्रशासनिक तैयारी के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री गौतमसिंह ने बताया कि यह पहली बार है कि पंचायत और नगर निकाय चुनाव लगभग एक साथ होने जा रहे हैं। अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने के साथ शासकीय कर्मचारियों, अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। जिले में 1433 मतदान केन्द्र हैं जिसमें 326 संवेदनशील और 39 अतिसंवेदनशील चिन्हित किये हैं।
चार रंग के मतपत्र मतदाताओं को दिये जायेंगे जिसके माध्यम से पंचायती राज प्रतिनिधि चुने जाएंगे।
निर्भीक और निष्पक्ष चुनावी वातावरण के लिए प्रशासन और पुलिस ने पर्याप्त प्रयास किये हैं। जागरूकता अभियान भी जारी है।
प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा और ब्लॉक स्तर पर मतगणना होगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने अपील करते हुए कहा कि सभी मतदान प्रक्रिया में भागीदारी करें और अच्छा प्रतिनिधि चुने, चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने जानकारी दी कि जिले में संभावित आपराधिक तत्वों को चिन्हित कर लगभग 12 हजार से अधिक लोगों को बाउंड ओवर किया गया है। 80 से अधिक आदतन अपराधियों को जिला बदर किया गया है। अंतरप्रांतीय और सीमावर्ती क्षेत्रों में सतत निगरानी जारी है।
पुलिस का पूर्ण प्रयास है कि शांतिपूर्ण मतदान हो। समाज के, ग्राम और नगर के हर क्षेत्र में पुलिस के प्रति विश्वास क़ायम रहे और अधिक से अधिक मतदान हो।
नागरिक पूर्ण स्वतंत्रता से ग्राम सरकार और नगर सरकार चुने।
प्रथम चरण में मंदसौर के 394 मतदान केन्द्र हैं जिसमें 60 संवेदनशील माने गए हैं। पुलिस पार्टी तैनात हैं, चुनावी व्यवस्था में एक हजार पुलिस बल रहेगा और बाहर से अतिरिक्त बल भी बुलाया गया है।
पुलिस कप्तान श्री सुजानिया ने बताया कि मंदसौर के साथ नीमच, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, कोटा आदि सीमावर्ती और अंतरप्रांतीय जिलों के एस पी एवं कलेक्टरों की वर्चुअल मीटिंग हुई है जिसमें परस्पर अपराधी गतिविधियों की जानकारियां साझा की हैं।
अवैध शराब, अवैध शस्त्रों, बिना हिसाब की धनराशि आदि परिवहन पर सख्ती से चेकिंग होगी।
पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर थाना अंतर्गत गांवों में परिचर्चा की है और भरोसा दिलाया है। मतदान उनका अधिकार है निर्भीक होकर मतदान प्रक्रिया में शामिल हों।
संघर्ष या अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात है।
शुक्रवार को मतदान दलों और मतदान केन्द्र का निर्वाचन प्रेक्षक श्री रामेश्वर गुप्ता (आई ए एस) कलेक्टर श्री सिंह, एस पी श्री सुजानिया, अतिरिक्त कलेक्टर श्री आर पी वर्मा, एडिशनल एस पी श्री गौतम सोलंकी, सी ई ओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम ने आकस्मिक निरीक्षण किया और संबंधित स्टॉफ को आवश्यक निर्देश दिये।