Mandsaur News: संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित हुए दो वरिष्ठ जनप्रतिनिधि

978

 

मंदसौर से वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल की ख़ास ख़बर

भोपाल/मंदसौर। बुधवार को मंदसौर जिले का मान भोपाल में एक बार फिर बढ़ा। वित्तमंत्री एवं जिले के मल्हारगढ़ विधायक श्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेश का बजट प्रस्तुत किया वहीं पुरस्कार भी प्राप्त किया ।

संसदीय परंपरा में एक बड़ा गौरव हासिल करते हुए जिले के दो वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों को संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया। मंत्री श्री जगदीश देवड़ा एवं वरिष्ठ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया भोपाल में सम्मानित हुए।

सम्मान समारोह का आयोजन विधानसभा भवन में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम, गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री सीताशरण शर्मा के आतिथ्य में आयोजित हुआ।

उत्कृष्टता पुरस्कार पाने वाले तीन मंत्रियों में श्री देवड़ा शामिल है

जबकि चुनिंदा विधायकों में मंदसौर विधायक श्री सिसोदिया ने यह पुरस्कार प्राप्त किया है।

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला विशेष रूप से बुधवार को भोपाल पहुंचे । निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आपने , मुख्यमंत्री , विधानसभा अध्यक्ष , गृहमंत्री , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की उपस्थिति में संसदीय उत्कृष्टता सम्मान प्रदान किये ।                IMG 20220309 WA0069

मंदसौर जिले का नाम सदन में दो बार विशेषताओं का साथ गुंजा ।

उल्लेखनीय है कि विधायक श्री सिसौदिया पूर्व में भी सर्वश्रेष्ठ विधायक चयनित हो सम्मानित हुए हैं

इसके पहले मंदसौर से लगातार कांग्रेस विधायक रहे , पूर्व श्रममंत्री स्व. श्री श्यामसुन्दर पाटीदार तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह कार्यकाल में उत्कृष्ट विधायक पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं ।

*मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की दोनों जनप्रतिनिधियों की तारीफ*

*संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार के आयोजन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने संबोधन में मंदसौर के दोनों जनप्रतिनिधियों की प्रशंसा की।

जहां आज प्रस्तुत किए गए आदर्श बजट को लेकर आपने वित्त मंत्री श्री देवड़ा की सराहना की,और कहा कि श्री देवड़ा विधायिका के बहुत अनुभवी और जिम्मेदार प्रतिनिधि हैं ।

वही मंदसौर विधायक श्री सिसोदिया की शैली और वाकपटुता की तारीफ करते हुए कहा कि जब कभी किसी कार्यक्रम की शुरुआत करनी हो और अधिक दिमाग ना लगाना हो तो सीधे एक ही नाम श्री यशपाल सिंह सिसोदिया का ध्यान में आता है।

इस अवसर पर संसदीय उत्कृष्टता सम्मान से मंत्री , विधायक के साथ विधानसभा सचिवालय के उत्कृष्ट अधिकारी , कर्मचारियों , प्रिंट मीडिया , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के चयनित पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया ।

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला ने इस परम्परा की सराहना करते हुए श्री चौहान , श्री गौतम , श्री देवड़ा , श्री सिसौदिया व अन्य को बधाई दी ।