Mandsaur News – बच्चों की प्रतिभा तराशने का बेहतरीन अवसर विबोध स्कूल समर कैम्प 

डांस म्यूजिक फोनिक्स शतरंज कैलिग्राफी ब्रेन एक्सरसाइज़ के साथ अन्य गतिविधियां होंगी 

949

Mandsaur News – बच्चों की प्रतिभा तराशने का बेहतरीन अवसर विबोध स्कूल समर कैम्प 

( मीडियावाला न्यूज़ )

मंदसौर । गत वर्ष की सफलता और प्रतिभाओं को मिले अवसर का लाभ इस बार उठाने का मौका है । गुरुवार से अभिनंदन नगर , साई मंदिर के सामने सुविधा पूर्ण स्थान विबोध प्रीस्कूल प्रांगण में फन विथ लर्न के साथ समर कैम्प शुरू होरहा है ।

 

विबोध स्कूल डायरेक्टर अभिषेक बटवाल एवं प्रिंसिपल श्रुति बटवाल ने बताया कि 4 से 15 आयु वर्ग के बालक – बालिकाओं के लिए विशेष प्रशिक्षित कोचिंग में नृत्य , संगीत , शतरंज , फोनिक्स , चित्रकला , पेपर क्रॉफ्ट , मज़े के साथ विज्ञान कैलिग्राफी , दिमाग की कसरत व अन्य खेल गतिविधियों के साथ शाम के समय आरंभ किया जारहा है ।

IMG 20240417 WA0072

आपने जानकारी देते हुए बताया कि सोनाली भारद्वाज (डांस ) , चेतन व्यास (म्यूजिक) , नंदकिशोर जोशी ( शतरंज ) , श्रुति मेम (फॉनिक्स) , उमा खुतवाल ( पेपर क्रॉफ्ट – ड्रॉइंग ) दीप्ति जागरी (कैलिग्राफी -हैंड राइटिंग ) आदि विशेष प्रशिक्षित कोच एक्टिविटी कराएंगे ।

इसके अलावा फन विथ साइंस , योगा मेडिटेशन , जुम्बा , ब्रेन एक्सरसाइज ,फन गेम्स गतिविधियां भी होंगी । शाम चार से सात बजे के सत्र में चार साल से पंद्रह साल आयु वर्ग के बच्चों का विबोध समर कैम्प में प्रवेश कराकर भविष्य की प्रतिभाओं को निखारने का शानदार अवसर है ।

डायरेक्टर अभिषेक बटवाल एवं प्रिंसिपल श्रुति बटवाल ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्ले ग्रुप , नर्सरी , केजी कक्षाओं में नवीन सत्र प्रवेश प्रक्रिया चालू है । सुविधा युक्त और सुरक्षित वातावरण के साथ जागरूक अभिभावकों से विबोध स्कूल में प्रवेश की अपील की है ।