स्टेट हॉकी में मंदसौर रहा उपविजेता मंदसौर टीम ने जीता सिल्वर मेडल, ग्वालियर रहा विजेता 

368

स्टेट हॉकी में मंदसौर रहा उपविजेता मंदसौर टीम ने जीता सिल्वर मेडल, ग्वालियर रहा विजेता 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। हॉकी मध्य प्रदेश फेडरेशन द्वारा इटारसी में आयोजित सीनियर राज्य हॉकी प्रतियोगिता में मंदसौर उपविजेता बना यह जानकारी मंदसौर जिला खेलअधिकारी विजेंद्र देवड़ा ने दी । रोमांचक फ़ायनल मैच में ग्वालियर विजेता रहा ।

राज्य स्तरीय सीनियर हॉकी प्रतियोगिता में मंदसौर टीम में अधिकतर खेलो इंडिया व फीडर सेंटर में प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने भाग लिया ।

IMG 20240114 WA0037 1

जिला हॉकी एसोसिएशन मंदसौर अध्यक्ष कुलदीपसिंह सिसोदिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 38 जिलों की टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के फाइनल में मंदसौर का मुकाबला पिछले वर्ष की विजेता ग्वालियर से हुआ था। ज्ञात रहे पिछले वर्ष भी इसी प्रतियोगिता में दमोह में ग्वालियर और मंदसौर ही फाइनल में भिड़े थे जहां पेनल्टी स्ट्रोक में ग्वालियर ने मंदसौर को हराया था

 

इस प्रतियोगिता के फाइनल में बड़ा ही संघर्षपूर्ण मैच देखने को मिला हाफ टाइम तक दोनों टीमें दो-दो गोल के बराबरी पर थी लेकिन अंत में ग्वालियर ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 5-3 से मंदसौर को शिकस्त दी ।

मध्य प्रदेश सीनियर हॉकी में उपविजेता बनी मंदसौर टीम की उपलब्धि पर हॉकी मंदसौर के संरक्षक यशपालसिंह सिसोदिया, विनोद गर्ग, विशाल गोयल, त्रिभुवन कविश्वर, जनपरिषद अध्यक्ष डॉ घनश्याम बटवाल जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, कोच रवि कोपरगांवकर, दिनेश यादव, शैलेंद्र मसीह, ओमप्रकाश गुर्जर, राजेंद्र सिंह, भरत सिंह, शासकीय महाविद्यालय मंदसौर खेल अधिकारी राजू कुमार, शासकीय महाविद्यालय दलोदा खेलअधिकारी अब्दुल रज्जाक, सीनियर खिलाड़ी संजय तोमर, मनोज जैन, अंकित मंडोवरा, राकेश श्रीवास्तव, भारत देवड़ा, अजय सिंह गौड़, कमलेश शर्मा, शैलेंद्र परिहार, पिंटू आर्थर, डॉ हिमांशु यजुर्वेदी दुबेला क्लब के अध्यक्ष विनय दूबेला ,अमर क्लब अध्यक्ष डॉ भानु प्रतापसिंह सिसोदिया, डिस्ट्रिक्ट हॉकी कोच अविनाश उपाध्याय, खेलो इंडिया एन, आई, एस , कोच वैभव चौरसिया, मीत चौहान, जितेंद्र कनोजिया मंगल बैरागी ने मंदसौर हॉकी टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी ।