Mangal Gochar 2024:कुंभ राशि में मंगल ग्रह करेंगे प्रवेश

399
Mangal Gochar 2024
Mangal Gochar 2024

Mangal Gochar 2024:कुंभ राशि में मंगल ग्रह करेंगे प्रवेश

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब ग्रह अपनी राशि या नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, तो पृथ्वी पर मौजूद सभी प्राणियों पर कुछ न कुछ प्रभाव जरूर पड़ता है।15 महीने बाद मंगल ग्रह करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम.

बता दें कि कुंभ राशि में पहले से ही शनि देव विराजमान है। अब मंगल और शनि देव कुंभ राशि में युति भी बनाएंगे। मंगल ग्रह के गोचर से सभी 12 राशियों के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वैदिक शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह के कुंभ राशि में गोचर करने से कुछ राशियों को अचानक धन का लाभ हो सकता है। आइए इस खबर में जानते हैं मंगल के गोचर से किन-किन राशियों को लाभ होने वाला है।

मेष राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष राशि वाले जातकों के लिए मंगल ग्रह का गोचर बेहद ही लाभकारी सिद्ध होगा। बता दें कि मंगल ग्रह मेष राशि वाले जातकों को धन लाभ और आय के स्थान पर संचरण करने वाले है। जिसके कारण जातक की आय में वृद्धि हो सकती है। साथ ही जो जातक नौकरी कर रहे हैं उनके स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। मंगल ग्रह के गोचर से जातक की आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। साथ ही करियर में भी सफलता देखने को मिलेंगे।

वृषभ राशि

कुंभ राशि में मंगल के प्रवेश करने से वृषभ राशि के जातकों के लिए अनुकूल साबित होगा। मंगल ग्रह गोचर के दौरान वृषभ राशि के कर्म भाव में संचरण करेंगे। जिससे जातक के कारोबार में अचानक सफलता मिल सकती है। कारोबारियों के लिए मंगल का गोचर बहुत ज्यादा शुभ रहने वाला है। जातक को मनचाही तरक्की मिल सकती है। साथ ही जो जातक नौकरी कर रहे हैं उन्हें नौकरी में प्रमोशन के साथ आय में वृद्धि हो सकती है।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए मंगल ग्रह का गोचर बहुत ही ज्यादा शुभ रहने वाला है। बता दें कि कुंभ राशि में मंगल ग्रह लग्न भाव में संचरण करेंगे। जिससे जातक के अंदर आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही जातक के व्यक्तित्व में निखार आएगा। जो जातक नौकरी कर रहे हैं उन्हें धन कमाने के अच्छे खासे मौके मिलेंगे। धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं। दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।

महारूद्र यज्ञ का स्वरूप आगामी वर्षों में और भव्य करने पर हुई बैठक! 

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष की मान्यता पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।