
Mango in Indore Market : इंदौर की फल मंडी में रोज 100 टन से भी ज्यादा आम की आवक, यूपी, आंध्र प्रदेश, गुजरात, बेंगलुरू से आ रहा!
Indore : देवी अहिल्याबाई फल और सब्जी मंडी में इस वक्त करीब आधे दाम पर आमों की बिक्री हो रही है। फल विक्रेता 20-20 रुपये प्रति किलो में हापुस, लंगड़ा, तोतापरी और दशहरी जैसे आम बेच रहे हैं। फल व्यापारियों का कहना है कि बरसात के मौसम और मंडी में आए कई टन आम की वजह से आम के दाम बहुत ज्यादा गिर गए और इन्हें सस्ते दामों पर बेचा जा रहा है।
फल मंडी में हर रोज हजारों टन आम पहुंच रहे हैं। इस वजह से आम के दामों में भारी गिरावट देखी जा रही। फल विक्रेता पहले 80-100 रुपये बिक रहे आमों को 20-30 रुपये प्रति किलो बेचने को मजबूर है। आमों को सस्ते दामों पर थोक में बेचकर इन्हें मंडी से निकाला जा रहा है। ऐसी स्थिति में आम खरीददार भी भारी संख्या में मंडी पहुंच रहे हैं। मंडी में रोज 100 टन से भी ज्यादा आम यूपी, आंध्र प्रदेश, गुजरात, बेंगलुरू से पहुंचाए जा रहे हैं।
इस लिस्ट में लगड़ा, तोतापरी, राजापुरी, हापुस, केसर, नीलम, सिंदूरी, दशहरी, चौसा, सफेदा, लखनवी और अचार की रामकली कैरी आम शामिल है। इन आमों को थोक में 60-80 रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा है। मंडी में दामों में आग लगी हुई है। 300 से 400 पेटी मगांए गए इन सेब की कीमत 200 से 220 रुपए प्रति किलो बताई जा रही। बताया जा रहा कि ईरान-इजरायल विवाद के कारण इस बार सेब की आवक कम हुई है।





