

सिकल सेल उन्मूलन और आदिवासी उत्थान पर मंगू भाई पटेल के प्रयास सराहनीय…
कौशल किशोर चतुर्वेदी
सामान्य तौर पर राज्यपाल को विकास की मुख्यधारा से अलग महामहिम के रूप में जाना जाता है। पर राज्यपाल यदि ठान लें, तो वह किसी भी क्षेत्र में दशा और दिशा बदलकर भी दिखा सकते हैं। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सिकल सेल उन्मूलन को लेकर ऐसा ही सराहनीय काम किया है। मध्यप्रदेश के आदिवासी परिवारों में सिकल सेल उन्मूलन का उनका प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि सिकल सेल औषधियां विशेष पिछड़ी जनजातीय क्षेत्रों की मोबाइल मेडिकल यूनिट में उपलब्ध हों। तो उन्होंने यह भी कहा कि जेनेटिक काउंसलिंग में समुदाय का सहयोग लिया जाए। तो मंगू भाई की सह्रदयता ही है कि उन्होंने कहा है कि समस्त रोगी और वाहकों को स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराना ही उनका लक्ष्य है।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पीएम जनमन योजना अंतर्गत दूररस्थ अंचलों के लिए संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट को सराहनीय पहल बताया है। उन्होंने बैगा, भारिया और सहरिया जनजातीय अंचलों में संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट में सिकल सेल एनीमिया रोग की दवाईयों सहित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा है। राज्यपाल वन एवं जनजातीय कार्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। राज्यपाल पटेल ने वन अधिकार अधिनियम 2006 क्रियान्वयन कार्य की समीक्षा की। वह सामुदायिक और व्यक्तिगत वन अधिकारों, वन संसाधन संरक्षण, वन ग्राम के राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन के कार्य की प्रगति से भी अवगत हुए।
राज्यपाल पटेल ने दूसरी बैठक में आदिवासियों की स्थिति पर गौर करते हुए कहा कि पीएम जनमन आवास योजना अंतर्गत बनने वाले मकानों की डिजाइनिंग, आकार के प्रारूप के संबंध में राज्य स्तर से मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाना चाहिए। कार्य की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के द्वारा निर्माण कार्य का क्षेत्र निरीक्षण भी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि योजना के हितग्राही को आवास की डिजाइनिंग और आकार में परिवार की जरूरतों, प्रकाश और हवा के समुचित प्रबंध करने के लिए आवश्यक सहयोग दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभियान अवधि के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की समय सीमा में पूर्ति भी सुनिश्चित की जाए। राज्यपाल पटेल ने कहा कि जनजातीय प्रकोष्ठ द्वारा त्रैमासिक आधार पर विभागीय समीक्षा बैठकें आयोजित की जाए। बैठक में संबंधित विभाग द्वारा विगत तीन माह की अवधि में विभागीय योजनाओं, कार्यों की प्रगति की संकलित जानकारी प्रस्तुत की जाए।
राज्यपाल मंगू भाई पटेल का मध्यप्रदेश के आदिवासियों को सिकल सेल से मुक्त करने का अभियान सालों से चल रहा है। और उनके प्रयास अब रंग ला रहे हैं। हो सकता है कि जल्दी ही मध्यप्रदेश की यह उपलब्धि राष्ट्रीय स्तर पर सराही जाए…तो वह समग्र रूप से आदिवासियों के उत्थान के लिए प्रयासरत हैं, यह आदिवासी जनसंख्या बाहुल्य मध्यप्रदेश के लिए बहुत ही सुखद है।