MP News: 1 मैसेज पर नन्ही जान की मदद के लिये Bhopal के कई लोग — के साथ देर रात Railway Station पहुँचे

राजधानी एक्सप्रेस में 24 दिन के बच्चे को मुहैया कराई ऑक्सीजन

1264
(Oxygen Support)

MP News: 1 मैसेज पर नन्ही जान की मदद के लिये Bhopal के कई लोग Oxygen Support के साथ देर रात Railway Station पहुँचे

भोपाल : एक जागरूक और सहृदय व्यक्ति के ऑक्सीजन की आवश्यकता(Oxygen Support)  के मैसेज को देखते ही भोपाल के कई लोग मदद के लिए आगे आए और देर रात राजधानी एक्सप्रेस के भोपाल Railway Station आने से पहले ही 24 दिन के नन्हे बच्चे के लिये ऑक्सीजन सिलेण्डर लेकर Station पहुँचे।

नागपुर निवासी श्री खुशरू योचा बताते हैं कि गुरूवार रात करीब 9 बजे मेरे पास Railway में मेरे एक सहयोगी श्री अविश बंसोड़े का फोन आया कि राजधानी एक्सप्रेस में 24 दिन के बच्चे को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है।

उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं एक सिलेंडर(Oxygen Support)की व्यवस्था कर सकता हूँ और क्या वह मेरा नंबर बच्चों के माता-पिता श्रीमती निकिता पत्नि श्री प्रवीण सहारे के साथ साझा कर सकता है। मैंने उसे तुरंत ऐसा करने के लिए कहा।

baby

श्री प्रवीण सहारे ने मुझे फोन किया और बताया कि उनके बच्चे को जन्मजात हृदय दोष है और उसे ऑक्सीजन सपोर्ट(Oxygen Support)की जरूरत है।

वे बच्चे को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली ले जा रहे थे। उनके पास एक ऑक्सीजन सिलेंडर और एक ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर था। परन्तु दिल्ली तक पहुँचने के लिये और सिलेण्डर की आवश्यकता थी।

मैंने सबसे पहले इस पोस्ट को एफबी पर शेयर किया, फिर मैंने श्री उदय बोरवंकर को फोन किया जो डीआरएम भोपाल थे। मैंने उन्हें स्थिति के बारे में अपडेट किया और मदद के लिये कहा। उन्होंने तुरंत मुझे पूरी जानकारी भेजने को कहा।

इस बीच मैंने अंशु गुप्ता के साथ पोस्ट शेयर किया जिन्होंने मुझे तुरंत आश्वासन दिया कि वह मेरी पोस्ट को मध्यप्रदेश में एक विश्वसनीय स्रोत के साथ साझा कर रहे हैं।

(Oxygen Support)

श्री उदय बोरवंकर ने मुझे 30 मिनट के भीतर अपडेट किया कि बच्चे तक मदद पहुंच जाएगी। लेकिन उस समय तक किसी तरह मेरी पोस्ट भोपाल में काफी वायरल हो चुकी थी और मुझे भोपाल से हर मिनट फोन आने लगे।

कल की रात मुझे पहली और दूसरी लहर में कोविड दिनों की तरह महसूस हुई जब मुझे रात के 3 बजे तक कॉल आते थे।

मुझे सरकारी अधिकारियों, विभिन्न सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों, सामाजिक संगठनों, सिख समुदाय, प्रेस आदि के फोन आए।

इससे पता चलता है कि दुनिया के लोगों में कितनी अच्छाई है। कई बच्चे की मां से जुड़ पाए और कई लोग नहीं जुड़ पाए। इसलिए मैंने उन सभी लोगों के नंबर फॉरवर्ड करना शुरू कर दिया, जो उसे कॉल नहीं कर सकते थे।

आखिर रात 2.43 बजे मुझे बच्चे की मां का मैसेज आया कि भोपाल में बच्चे को 1 नहीं, 2 नहीं बल्कि 3 सिलेंडर दिए गए हैं। कई संगठन सिलेंडर लेकर Station पहुंचे थे लेकिन उन्होंने सिर्फ 3 सिलेंडर ही लिए।

आप सभी का आभार जिन्होंने फोन किया, डीआरएम भोपाल को ट्वीट किया और इस बच्चे की मदद के लिए जुड़े।

डीआरएम भोपाल सर को धन्यवाद जिन्होंने मदद की। राजेश गुप्ता एसडीएम एवं संयुक्त कलेक्टर भोपाल का भी हृदय से आभार व्यक्त किया।

उन सभी से माफ़ी, जिन्होंने कॉल किया, मैं जवाब नहीं दे सका क्योंकि यह असंभव के बगल में था क्योंकि हर मिनट कॉल के बाद कॉल आ रहे थे।

अभिभावक ने देर रात बच्चे की मदद के लिये पहुँचे सभी लोगों एवं संगठनों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।

अच्छी सेहत के लिए रोजाना,सुबह का नाश्ता