Many Trains Affected : कालपी में दोहरीकरण के कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी!

प्रभावित होने वाली ट्रेनों में इंदौर-वाराणसी एक्‍सप्रेस भी!

533

Many Trains Affected : कालपी में दोहरीकरण के कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी!

प्रभावित होने वाली ट्रेनों में इंदौर-वाराणसी एक्‍सप्रेस भी!

Indore : पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेने उत्‍तर मध्‍य रेलवे झांसी मंडल के विरांगना लक्ष्‍मीबाई (झांसी)-कानपुर सेट्रल खंड में कालपी स्‍टेशन पर दोहरीकरण के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण प्रभावित होगी।
इस प्रस्तावित ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्‍या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा (साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस), अहमदाबाद से 25 नवम्‍बर को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद (साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस) दरभंगा से 28 नवम्‍ब को चलने वाली ट्रेन स्थगित की गई है।
इसके अलावा कामाख्‍या से 27 नवम्‍बर को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19306 कामाख्‍या-डॉ अम्‍बेडकर नगर (महू) एक्‍सप्रेस वाया कानपुर-आगरा कैंट- विरांगना लक्ष्‍मीबाई (झांसी) परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
वाराणसी से 30 नवम्‍बर को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22467 वाराणसी-गांधीनगर कैपिटल एक्‍सप्रेस वाया गोविंदपुरी-इटावा-उदी मोड-ग्‍वालियर-विरांगना लक्ष्‍मीबाई (झांसी) से चलेगी।
इंदौर से 30 नवम्‍बर को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20414 इंदौर-वाराणसी एक्‍सप्रेस वाया विरांगना लक्ष्‍मीबाई (झांसी)-आगरा कैंट-कानपुर सेंट्रल चलेगी।