Many Trains Affected : जबलपुर और अहमदाबाद मंडल में ब्लॉक से कई ट्रेनें प्रभावित!

449
(Oxygen Support)

Many Trains Affected : जबलपुर और अहमदाबाद मंडल में ब्लॉक से कई ट्रेनें प्रभावित!

Indore : पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में कटनी-सिंगरौली खंड के भरसेंडी-सुर सराई घाट, झारा-सरई ग्राम स्टे‍शनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनके रतलाम और आस-पास के स्टेशनों पर आगमन और रवाना होने के समय में भी अंतर आएगा। इसी तरह पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के मालिया मियाणा स्टेशन पर ब्लॉक के कारण प्रभावित होगी।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या। 19413 अहमदाबाद कोलकाता एक्सप्रेस, अहमदाबाद से 22 मार्च को चलने वाली परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-छिवकी प्रयागराज-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं-गढ़वा रोड से चलेगी। यह ट्रेन सिंगरौली, चोपन स्टेशन नहीं जाएगी। गाड़ी संख्या. 19414 कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस, कोलकाता से 25 मार्च को चलने वाली परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड-पं दीनदयाल उपाध्याय-छिवकी प्रयागराज-कटनी मुड़वारा से चलेगी। यह ट्रेन नगर उंटारी, चोपन, सिंगरौली स्टेशन नहीं जाएगी। गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता मदार जंक्शन एक्सप्रेस, कोलकाता से 23 मार्च को चलने वाली परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-छिवकी प्रयागराज-कटनी मुड़वारा जाएगी। यह ट्रेन रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली एवं ब्यौहारी स्टेशन नहीं जाएगी। अन्य ट्रेनें भी प्रभावित होंगी।

अहमदाबाद मंडल में भी ब्लॉक

गाड़ी संख्या 12473 गांधीधाम श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, गांधीधाम से 25 मार्च, 2023 को चलने वाली अहमदाबाद से चलेगी तथा गांधीधाम से अहमदाबाद के मध्य निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 15667 गांधीधाम कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस, गांधीधाम से 25 मार्च को चलने वाली वाया मालिया मियाणा-ध्रांगध्रा- विरमगाम चलेगी। गाड़ी संख्या 12474 श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 23 मार्च को चलने वाली, अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अहमदाबाद से गांधीधाम के मध्य निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 15668 कामाख्या-गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 मार्च को कामाख्या से चलने वाली वाया वीरमगाम-धांगध्रा-मालिया मियाणा जाएगी ।