जयपुर में निर्माणाधीन भवन के भरभराकर गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त,जनहानि की खबर नहीं,कुछ लोगों के मलबे में दबने की आशंका!

149

जयपुर में निर्माणाधीन भवन के भरभराकर गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त,जनहानि की खबर नहीं,कुछ लोगों के मलबे में दबने की आशंका!

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के पॉश इलाके जवाहर नगर के शॉपिंग सेन्टर के पास एक बड़ा हादसा हो गया हैं। यहां पर बन रही एक दो मंजिला बिल्डिंग के अचानक ढह जाने से कई वाहन दब गए । अभी तक कोई जनहानि को खबर नहीं है। हालांकि इसमें कुछ लोगों के मलबे में दबने को आशंका व्यक्त की जा रही थी। कई घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे में कोई भी दबा हुआ नहीं मिलने से प्रशासन ने राहत की सांस ली हैं। फिर भी मलबे के पूरी तरह साफ होने के बाद स्थिति साफ हो पायेगी। मलबे में फंसे वाहनों आदि को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है।

 

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जयपुर नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी और सिविल डिफेंस तथा पुलिस की टीमें पहुंच गई थी। राहत और बचाव के कार्य जारी हैं। मौके पर अफरा तफरी मच गई और भारी भीड़ भी एकत्रित हो गई थी जिसे बमुश्किल नियंत्रित करने का काम किया गया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व स्थानीय विधायक अशोक परनामी भी मौके पर पहुंच गए।

यह घटना जवाहर नगर के मामाजी के होटल के पास स्थित अशोक ज्यूस सेन्टर के ऊपर बन रही एक दो मंजिला बिल्डिंग के अचानक भरभरा कर गिरने से हुई। बताते है कि निर्माणाधीन भवन को दीवार में दरार आ जाने से यह हादसा हुआ। जयपुर में पिछले दिनों भारी बारिश हुई है।आसपास के दुकानदार बदहवास हालत में अपनी जान बचा कर भागे लेकिन कई छोटे बड़े वाहन मलबे में दब कर क्षतिग्रस्त हो गए। कई दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि कई अवैध निर्माणों और नगर निगम के अधिकारियों की अनदेखी ऐसे हादसों के लिए जिम्मेदार हैं।