

Screening of Movie ‘Raghuveer’ : समर्थ रामदास स्वामी पर आधारित मराठी फ़िल्म ‘रघुवीर’ का प्रदर्शन सानंद न्यास में 15 जून को!
Indore : सानंद न्यास के पाँच दर्शक समूहों के लिए 15 जून रविवार को मराठी फ़िल्म ‘रघुवीर’ का प्रदर्शन स्थानीय देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागृह, खंडवा रोड, में होगा। सानंद न्यास के अध्यक्ष जयंत भिसे एवं मानद सचिव संजीव वावीकर ने बताया कि मराठी फ़िल्म ‘रघुवीर’ संत समर्थ रामदास के जीवन पर आधारित फिल्म है, जिन्होंने समाज सुधार के लिए कई कार्य किए।
उन्होंने बताया कि समर्थ रामदास ने समाज मे चैतन्यता निर्माण करने के लिए भक्ती एवं शक्ती का माध्यम चुना। देश भर मे 1100 से अधिक हनुमान मंदिरो की स्थापना भी उन्होंने अपने जीवनकाल में क़ी। युवा पीढ़ी के लिए संत समर्थ रामदास स्वामी का मार्गदर्शन आज भी प्रासंगिक है।
‘जय जय रघुवीर समर्थ’ जैसा उद्घोष, सुःखकर्ता दुःखहर्ता जैसी आरती, मनाचे श्लोक, करूणाष्टक, दासबोध जैसे ग्रंथ लिखने वाले समर्थ रामदास स्वामी का जीवन पहली बार ही रूपहले पर्दे पर दिखाई देगा। फ़िल्म के कलाकार है विक्रम गायकवाड, ऋजुता देशमुख, शैलेश दातार, राहुल मेहेंदळे और विघ्नेश जोशी। फ़िल्म को अभिराम भडकमकर ने लिखा और इसके निर्देशक हैं निलेश कुंजीर। फ़िल्म का निर्माण अभिनव विकास पाठक का है।
किस समूह के कब प्रदर्शन
सानंद न्यास के भिसे एवं वावीकर ने बताया कि मराठी चित्रपट ‘रघुवीर’ का प्रदर्शन 15 जून रविवार को मामा मुजुमदार समूह के लिए प्रातः 10 बजे, रामूभैय्या दाते समूह के लिए दोपहर 12.30 बजे, राहुल बारपुते समूह के लिए दोपहर 3 बजे, वसंत समूह के लिए दोपहर 5.15 बजे तथा बहार समूह के लिए सायं. 7.30 बजे होगा।