Markam Posted As Additional Commissioner TRI: मरकाम बने आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान के अपर आयुक्त

1051

Markam Posted As Additional Commissioner TRI: मरकाम बने आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान के अपर आयुक्त

भोपाल: राज्य शासन में आज एक आदेश जारी कर मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम (INAS) को अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ अपर आयुक्त आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान (TRI) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

इस संबंध में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

IMG 20240113 WA0088