शराब दुकान खोलने के विरोध में होटलों सहित बाजार बंद

997

शराब दुकान खोलने के विरोध में होटलों सहित बाजार बंद

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: शहर के औरंगपुरा क्षेत्र में आज शराब दुकान खोलने के विरोध में सभी होटलें सहित बाजार बंद रहे। इस दौरान बडी संख्या में महिलाओ के साथ रहवासियों ने सडक पर ऊतरकर जमकर आक्रोश व्यक्त किया। शराब दुकान के सामने महिलाओ ने जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

दरअसल टवडी मोहल्ले की शराब दुकान को बीती रात आबकारी विभाग ने औरंगपुरा क्षेत्र में स्थानांतरित करने का औरंगपुरा क्षेत्र के लोग विरोध कर रहे है। लोगो का कहना है की दामखेडा नाग मंदिर, चर्च, दारूल उलूम और स्कूल जाने वाले दामखेडा सडक मार्ग पर शराब दुकान खोल दी गई। महिलाओ में अच्छा खासा विरोध देखा गया।

मौके पर खरगोन कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। विरोध प्रदर्शन के बाद औरंगपुरा क्षेत्र की महिलाएं सहित रहवासीयो ने कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। इस दौरान महिलाओ सहित लोगो ने जमकर नारेबाजी की। महिलाओ का कहना था की धार्मिक स्थल सहित सभी समाज के प्रमुख स्थल के मार्ग पर प्रशासन ने शराब दुकान खोल दी।

शराब दुकान नही चलने देगे। अगर शराब दुकान नही हटाई गई तो उग्र आन्दोलन करेगे। रहवासीयो सहित सत्ताधारी भाजपा के नगर उपाध्यक्ष मनोज राठौर का कहना था की शराब दुकान खोलने के विरोध में पूरा औरंगपुरा क्षेत्र बंद है। सभी होटल दुकाने बंद है। टवडी क्षेत्र की दुकान औरंगपुरा में गलत खोली जा रही है। वार्ड 32 में दो दो दुकान हो जायेगी। नियम विरुद्ध है। धार्मिक स्थल दामखेडा सहित चर्च, दारूल उलूम और स्कूल जाने वाले दामखेडा सडक मार्ग पर शराब दुकान खोली जा रही है।

दो दिन पहले प्रभारी मंत्री कमल पटेल को भी बताया था। मंत्री जी ने प्रशासन को निर्देश दिये थे कि यहाॅ दुकान नही खुलना चाहिये लेकिन आज प्रशासन ने शराब दुकान खोल दी गई। हमने प्रशासन- आबकारी विभाग को चेतावनी दी है जहाॅ की दुकान है वही खोले अगर सुनवाई नही हुई तो उग्र आन्दोलन करेगे। शराब दुकान यहाॅ नही खुलने देगे।

आवश्यकता पड़ी तो भूख हडताल, अमरण अनशन करेगे। इधर टवडी क्षेत्र से औरंगपुरा क्षेत्र में शराब दुकान स्थानांतरण करने को लेकर आबकारी विभाग का कहना था की नई निती के तहत दुकान हटाई थी। औरंगपुरा में शराब दुकान का रहवासीयो ने आज विरोध किया है। उच्य अधिकारियों के निर्देश और शासन की निती के तहत नियमानुसार कार्यवाही करेगे।

बाईट 01 – प्रमीला जोशी रहवासी महिला औरंगपुरा खरगोन

बाईट 02 – मनोज राठौर उपाध्यक्ष नगर भाजपा औरंगपुरा खरगोन

बाईट 03 – सचिन भास्करे उपनिरीक्षक आबकारी खरगोन