Indore : अभी तक शहर का खाने-पीने वाला सराफा बाजार ही रात 2 बजे तक खुला रहता था! पर, अब शहर के कुछ इलाकों को पूरी रात खुले रखने पर विचार किया जा रहा है। फिलहाल महात्मा गांधी मार्ग को सबसे पहले खोलने की बात शुरू हुई है। इसके साथ ही बीआरटीएस पर चलने वाली सिटी बसें भी चलाए जाने का सुझाव दिया गया। अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ, पर जल्दी ही इस दिशा में कुछ होगा।
देश के मेट्रो शहरों में जिस तरह सभी बाजार 24 घंटे खुले रहते हैं, उससे नए रोजगार और स्टार्टअप को बढ़ावा मिलता है। पिछले साल मुख्यमंत्री और सभी अधिकारियों ने भी इस मुद्दे पर चर्चा कर सहमति दी थी। अधिकारियों की बैठक में इसे लेकर निर्णय हो चुका है। पहले चरण में भंवरकुआं और विजयनगर इलाके के बाजारों को खोलने पर विचार है। भंवरकुआं इलाके में अधिकांश हॉस्टल हैं और एबी रोड के वह एरिया है जहां छात्रों और देर रात लौटने वाले नौकरीपेशा लोगों को बाजार खुले रखने से सुविधा मिलेगी।
सिटी बस, शॉपिंग मॉल्स में खरीदारी, हॉस्टल स्टूडेंट्स का आना-जाना, होटल,आदि 24 घंटे खुले रहेंगे। सबसे ज्यादा फायदा आईटी कंपनियों से जुड़े लोगों और स्टूडेंट्स के साथ रात में घूमने वाले लोगों को होगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि एबी रोड पर जो भी शराब दुकानें और बार, होटल, पब्स हैं, वे अभी पहले की तरह समय पर बंद होंगे। उन्हें कोई छूट नहीं दी जाएगी।
विजय नगर से राजीव गांधी चौराहे तक सभी एक्टिविटी रात भर चालू रहेगी। इसे जल्द ही लागू करने जा रहे हैं। सभी पक्षों से बात की जाएगी। अगले 7 दिनों में इस फैसले को लेकर किसी भी समय आदेश जारी किए जा सकते हैं। राजबाड़ा, सराफा को लेकर बताया कि इस पर अगले चरण में विचार किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया को फेसवाइज लागू किया जाएगा।
शनिवार को नगर निगम के अधिकारियों सहित पुलिस कमिश्नर, इंदौर महापौर, आईडीए अध्यक्ष और इंदौर कलेक्टर मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द इंदौर को एक नई सौगात दी जाएगी। जिसके तहत इंदौर के सभी मॉल और इंदौर के सभी प्रमुख बाजार और बीआरटीएस पर बने बाजारों को रातभर खुला रखा जाएगा।