MP के अफसरों से की शादी और फिर हो गए एमपी कॉडर के IPS

1608
DPC For IPS Promotion:

भोपाल: यूपीएससी की परीक्षा देने के बाद अन्य राज्यों का कॉडर पाने वाले आईपीएस अधिकारियों ने मध्यप्रदेश कॉडर के आईएएस और आईएफएस अधिकारियों से विवाह रचाया और अब वे मध्यप्रदेश कॉडर के आईपीएस अधिकारी हो गए हैं और मध्यप्रदेश में ही बस गए है।

ऐसे चार आईपीएस अधिकारी मध्यप्रदेश को मिले है जो मध्यप्रदेश के आईएएस और आईएफएस अधिकारियों से विवाह के बाद अब मध्यप्रदेश कॉडर के अधिकारी हो गए है।

पश्चिम बंगाल की आईपीएस अधिकारी डीआईजी एसएएफ कृष्णावेली देशावतु ने मध्यप्रदेश के आईएएस श्रीकांत बनोठ से विवाह किया और वे अब मध्यप्रदेश कैडर की आईपीएस है। इसी तरह नागालैड कैडर के आईपीएस आईजी देहात भोपाल इरशाद वली ने मध्यप्रदेश की आईएएस अधिकारी सोफिया फारुखी से विवाह किया और अब वे मध्यप्रदेश कॉडर के अफसर हो गए है।

दतिया एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान एजीएमयूटी से है। रुचिका चौहान से विवाह कर वे मध्यप्रदेश के आईपीएस हो गए है। इसी तरह उड़ीसा कॉडर के आईपीएस अधिकारी एसपी दतिया अमन सिंह राठौर ने मध्यप्रदेश कॉडर की आईएफएस अधिकारी प्रियांशी से विवाह किया और अब वे मध्यप्रदेश कॉडर के अधिकारी हो गए है। इस तरह दूसरे राज्यों का कॉडर मिलने के बाद मध्यप्रदेश आने के लिए अफसरों ने मध्यप्रदेश कॉडर के अफसरों से विवाह किया और वे