Marrying A Minor : नाबालिग ने खुद ही की अपनी शादी की शिकायत, 9 पर मामला दर्ज!

सीएम हेल्पलाइन पर हुई शिकायत के बाद ऐसे खुला राज!  

777

Marrying A Minor : नाबालिग ने खुद ही की अपनी शादी की शिकायत, 9 पर मामला दर्ज!

Indore : सीएम हेल्पलाइन पर मिली शिकायत के आधार पर घंटों खोजने के बाद उड़न दस्ते ने अंततः उस नाबालिग बालिका को खोज निकाला जिसकी शादी हुई थी। बाल विवाह करने वाले परिवार को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। बाल विवाह अधिनियम के तहत उड़नदस्ते ने 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सीएम हेल्पलाइन पर एक बालिका द्वारा कम उम्र में शादी कराए जाने की शिकायत दर्ज कराई। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रामनिवास बुधौलिया ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति बालिका को लेकर खोज शुरू की। जब मामले की सूचना बाल विवाह विरोधी उड़नदस्ता लाडो अभियान कोर ग्रुप को मेरी तो वह भी उक्त मामले की खोज में लग गया।

उड़नदस्ता प्रभारी महेंद्र पाठक ने बताया कि केसरबाग ब्रिज के समीप सुकन्या अपार्टमेंट में रहने वाले गिरी परिवार की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर परीक्षण में लंबा समय लग गया। 2 घंटे तक अपार्टमेंट में खोज चलती रही। किंतु सभी ने हाल ही में विवाह होने की बात को नकार दिया। चौकीदार भी सही जानकारी नहीं दे पा रहा था। जब बालिका के नाम को लेकर पूछताछ शुरू हुई तो पता चला कि उक्त अपार्टमेंट का चौकीदार ही बाल विवाह का आरोपी है।

बालिका को बुलाया गया तो उसने बताया कि उसका विवाह सितंबर माह में हुआ है। बालिका द्वारा प्रस्तुत की गई हाईस्कूल की अंकसूची के अनुसार उसका जन्म 6 अप्रैल 2005 में हुआ। जन्मतिथि के अनुसार विवाह के समय बालिका की आयु 17 वर्ष और चार महीने थी। उड़न दस्ते ने बालिका के ससुराल पक्ष को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी देते हुए सजा और दंड के प्रावधान को समझाया तो उन्होंने कहा कि उन्हें कम उम्र में शादी की जानकारी नहीं थी। उनके गांव में रतलाम और मंदसौर जिले में इस तरह कम उम्र में ही शादी की परंपरा चली आ रही है।

पाठक ने बताया कि बालिका से पूछताछ में उसके साथ पति और सास के द्वारा मारपीट किए जाने की बात सामने आई। जब बालिका से पूछताछ चल रही थी, तो उसकी सास ने कहा कि वह मोबाइल कहां से लाई उसमें सिम किसकी है! इस बात को लेकर वह उसे डांटने भी लगी। इस कार्यवाही में चाइल्ड लाइन की सदस्य मोनिका वाघाए,आयुष कुमार, लाडो अभियान कोर ग्रुप सदस्य डीके पाठक और शैलेश शर्मा भी शामिल रहे।

बालिका ने अपने कथन में कई बातें बताएं दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद उक्त विवाह करने वाले बालिग यवक दानू पूरी उर्फ राजेश और विवाह करवाने वाले लड़की के नाना व लड़के के पिता के साथ ही अन्य 5 लोगों को विवाह में शामिल होने का आरोपी बनाया गया। विवाह कराने वाले पंडित को भी आरोपी बनाकर उनके खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण थाना राजेंद्र नगर में पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने मामले में लड़की के ससुर और देवर को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की का पति और अन्य लोग इंदौर से बाहर होने के कारण अब गिरफ्तार किए जाएंगे।