नकाबपोश बदमाशों ने स्कूल में घुसकर बच्चियों और टीचर्स के साथ की मारपीट

डंडो से हमला कर मारपीट की घटना CCTV कैमरे में कैद

458

नकाबपोश बदमाशों ने स्कूल में घुसकर बच्चियों और टीचर्स के साथ की मारपीट

राजेश चौरसिया

छतरपुर: मध्यप्रदेश में अब स्कूल की बच्चियां एवं टीचर्स भी सुरक्षित नहीं हैं. यहां कुछ हथियारबंद बदमाशों ने स्कूल में घुसकर हमला कर दिया। जहां यह उक्क्त घटना वहां लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई।

●यह है पूरा मामला..

जानकारी के मुताबिक मामला जिले के बमीठा थाना क्षेत्र गंज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है जहां कुछ गुंडों ने मुँह बांधकर बच्चियों एवं टीचर्स पर लाठी-डंडों से हमला कर उनके साथ मारपीट कर दी।

● बच्चों का डर..

बच्चों ने कहा जैसे हम क्लास में बैठे वह लोग आए गला पकड़ कर हम लोगों को क्लास के अंदर बंद कर दिया और सर को लाठी मारने लगे और वह लगभग 7 लोग थे।

 

बाईट- रिमझिम नामदेव, भारती रजक, शीतल रजक, गुड़िया रजक

अनिरुद्ध शुक्ला ने बताया स्कूल में आज कुछ गुंडे आए मुंह बांधे और डंडा तलवार कट्टा लेकर और उन्होंने हमें मारा जिससे हमारा हाथ टूट गया है, सिर पर चोट आई और बच्चों के कमरे का गेट बंद कर दिया उसी टाइम पर क्लास लगी हुई थी कुछ बच्चों को मारा किसी का गला दबाया.

जब कंप्यूटर टीचर से पूछा गया कि कौन कौन था तो बताया करण शर्मा छोटू शर्मा संजू, संजू का साला दीपक कुशवाहा दो अन्य कपड़े बांधे थे. यह घटना लगभग 11 से 12 की है और पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्डिंग भी हुई है।

अध्यापक लक्ष्मण प्रसाद पटेल ने बताया आज मैं जब आया तो बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी कि कोई मार रहा है तो मैं बाहर निकल कर आया कक्ष क्रमांक 3 में कुछ गुंडे हमारे कंप्यूटर टीचर को घेरे थे तो हमने कहा कौन है तो भाग गए।

● SP बोले..

मामले में छतरपुर SP सचिन शर्मा का बयान सामने आया है जहां उन्होंने विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की बात कही है।