
Master of Surgery : छोटे से गांव की नंदनी ने MS की उपलब्धि हासिल कर किया प्रदेशभर में नाम रोशन!
छोटे से गांव में डॉक्टर, इंजिनियर, शिक्षक, बैंक अधिकारी, सेना सहित अन्य शासकीय विभागों में अधिकारी!
Ratlam : जिले के ग्राम कलारिया के प्रतिष्ठित स्वर्गीय बसंतीलाल बरड़िया ‘सेठबा’ की सुपौत्री तथा मनीषा और धर्मेन्द्र जैन की सुपुत्री डॉ. नंदनी बरड़िया (चिनु) ने MBBS के बाद अब MS (मास्टर ऑफ सर्जरी) की उपाधि प्राप्त कर परिवार, समाज, ग्राम कलारिया और का नाम प्रदेशभर में गौरवान्वित किया है। कर्नाटक के बेलगाम स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, से उन्होंने जनरल सर्जरी में मास्टर की डिग्री प्राप्त करते हुए कॉलेज में द्वितीय स्थान हासिल किया।

बता दें कि डॉक्टर नंदनी का पहले ही प्रयास में MBBS के लिए चयन हो गया था। वे अपनी सहज, मिलनसार और सादगीपूर्ण व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं। डॉ नंदनी यह सफलता उनके दादा-दादी, माता-पिता के आशीर्वाद, परिवार के सहयोग और निरंतर परिश्रम का परिणाम मानती हैं। नंदनी बताती हैं कि महज 4 हजार 5 सौ लोगों की आबादी वाले इस छोटे से गांव में सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र बन चुका हैं। इस विद्यालय की स्थापना स्वर्गीय बसंतीलाल बरड़िया ने सन 1989 में की थी।
शिक्षा के प्रति सजग रहते हुए उन्होंने अपने युवाकाल में यह प्रण किया था कि मेरे गांव के बच्चों को वह कठिनाई न झेलनी पड़े जो मैंने झेली हैं उनके इस समर्पण का ही परिणाम है कि आज इस विद्यालय से पढ़े 13 विद्यार्थी MBBS डॉक्टर, 5 मेडीकल लाइन में, 7 सॉफ्टवेयर इंजीनियर, 12 शासकीय शिक्षक, 8 प्रायवेट शिक्षा जगत में, 3 बैंक अधिकारी, 3 सेना में, 20 अन्य शासकीय विभागों में अधिकारी के रूप में सेवा दे रहें हैं जो न केवल कलारिया बल्कि जावरा तहसील और रतलाम जिले के लिए भी गौरव की बात है। बरड़िया परिवार की तीनों बहनें- कितु, निशु और नंदनी-शिक्षा और कार्यक्षेत्र में लगातार नई ऊंचाइयां हासिल कर रही हैं।





