छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: जिले में 12वीं की अर्ध वार्षिक परीक्षा का गणित और जीव विज्ञान का प्रश्नपत्र शनिवार को लीक हो गया। दूसरी पाली में 12.30 बजे से होने वाली परीक्षा शुरु होने के 20 मिनट पहले ही पर्चा लीक हो गया और दोनों विषयों के प्रश्नपत्र सोशल मीडिया में वॉयरल होने लगे। प्रश्नपत्र लीक होने की जानकारी लगने पर शिक्षा विभाग ने जांच शुरु कर दी है। हालांकि पर्चा लीक होने का हड़कंप मचने के बाद भी परीक्षा कराई गई।
वहीं RTI एक्टिविस्ट अजय दुबे ने लीक प्रश्नपत्र की स्क्रीन शॉट को ट्वीट किया है। उन्होंने UPTET की तरह अर्धवार्षिक परीक्षा लीक में सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री, शिक्षा विभाग, सागर कमिश्नर और छतरपुर कलेक्टर को टैग किया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के परीक्षा सेक्शन प्रभारी विपिन दीक्षित का कहना है कि इस बार परीक्षा राज्य शिक्षा मिशन के जरिए कराई गई है। DEO ऑफिस के परीक्षा सेक्शन की इस बार भूमिका नहीं है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी SK शर्मा से संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन उनका नंबर बंद बताता रहा।