
Mauganj MP: वायरल होने की चाह में 16 वर्षीय नाबालिग का खुदकुशी ड्रामा
Mauganj MP : मऊगंज जिले के मधागांव थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने इंस्टाग्राम पर वायरल होने के लिए खुदकुशी का ड्रामा किया। उसने ऐसा वीडियो अपलोड किया जिसमें वह जहरीला पदार्थ निगलती दिखाई दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई और जागरूक लोगों ने इसे लाइव सुसाइड समझकर पुलिस अधीक्षक को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने साइबर सेल की मदद से नाबालिग की लोकेशन ढूंढी और तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान पूछताछ में लड़की ने बताया कि वीडियो में वह कुछ भी जहरीला नहीं खा रही थी, बल्कि नमक खाया था। उसका मकसद सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाना और वायरल होना था।
इस घटना ने सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज और युवाओं पर उसके नकारात्मक प्रभावों को फिर से उजागर कर दिया। मौके पर मौजूद महिला पुलिस अधिकारी ने लड़की को समझाया कि इस तरह के खतरनाक और भ्रामक वीडियो बनाना कितना गलत है और ऐसी हरकतें दुबारा न दोहराने की सख्त हिदायत दी। इसके बाद लड़की को उसके अभिभावकों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस की तेजी और संवेदनशीलता की जिले में हर तरफ सराहना हो रही है, जिसने एक बड़ी दुर्घटना को टालते हुए नाबालिग को सही राह दिखायी। ये घटना हम सबके लिए चेतावनी भी है कि बच्चों को सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से सावधान करना और उन्हें सही दिशा देना कितना जरूरी है।





