
Mawa Seized : खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने लावारिस हालत में 11 कट्टों में भरा 3 क्विंटल मावा जब्त!
Ratlam : मंगलवार की शाम कलेक्टोरेट से कुछ दुरी पर प्रतापनगर ओवरब्रिज के नीचे लावारिस हालत में 11 कट्टों में भरा 2.87 क्विंटल मावा खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने जब्त किया। टीम ने मावे के बारे में आस-पास पुछताछ की जिसके बारे में किसी के भी द्वारा कोई जानकारी नहीं देने पर मावे को करमदी रोड़ स्थित कोल्ड स्टोरेज में रखवाया गया।

खाद्य एवं औषधि विभाग अधिकारी ने बताया कि जप्त मावा जिस किसी का भी हों वह 2 दिन में वैधानिक दस्तावेज सहित अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के न्यायालय में न्यायालयीन समय में अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत समय अवधि में कोई दावा प्रस्तुत न होने की दशा में प्रकरण में जप्त मावा को नष्ट कर दिया जाएगा!





