
शांति की दूधिया रोशनी में सराबोर हो जाएं रूस-यूक्रेन…
कौशल किशोर चतुर्वेदी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के अपने प्रयासों को तेज करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से दूसरी बार मुलाकात करने की घोषणा की है। ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात शांति का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। और अब एक शांति दूत की तरह गुहार लगा रहे हैं कि बहुत खून-खराबा हुआ, रुक जाओ। ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध रोकने की अपील की है। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, राष्ट्रपति पुतिन और हमारे बीच मुलाकात होगी। जगह को लेकर सहमति बन गई है। हम हंगरी के बुडापेस्ट में मिलेंगे। देखते हैं कि हम रूस और यूक्रेन का युद्ध खत्म करवा पाते हैं या नहीं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पुतिन के साथ उनकी फोन पर हुई बातचीत बहुत ही सकारात्मक थी। ट्रंप को भरोसा है कि मध्य एशिया में सफलता के बाद यूक्रेन में भी शांति स्थापित करने में उन्हें मदद मिलेगी। यदि सब कुछ ट्रंप की उम्मीद के मुताबिक रहा और रूस की संतुष्टि का सागर भर गया तब निश्चित ही यह दीपावली रूस और यूक्रेन को शांति की दूधिया रोशनी से सराबोर करेगी।
हालांकि यह साफ है कि शांति की भरपाई यूक्रेन को ही करना पड़ेगी। ट्रंप की ताजा टिप्पणी इस बात पर मुहर लगा रही है कि यूक्रेन, रूस के हाथों गंवाई जमीन को वापस लेने का प्रयास छोड़ दे। इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल देने में भी अनिच्छा दिखाई है। लगा यही रहा है कि शांति दूत डोनाल्ड ट्रंप को ब्रह्म ज्ञान की प्राप्ति हो गई है। भारत और नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को यथार्थ के धरातल पर लाकर खड़ा कर दिया है। इसीलिए मोदी में ट्रंप को अच्छा और सच्चा दोस्त नजर आने लगा है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 17 अक्टूबर 2025 को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के अपने समकक्ष वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ लंबी बैठक की। इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कीव और मॉस्को से युद्ध खत्म करने का आह्वान करते हुए कहा कि ‘वे जहां हैं वहीं रुक जाएं।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने संकेत दिया कि वह कीव को एक लंबी दूरी की मिसाइल प्रणाली बेचने के लिए तैयार नहीं हैं, जिसकी यूक्रेन मांग करता रहा है।
ट्रंप ने जेलेंस्की और उनकी टीम की दो घंटे से अधिक की बातचीत के तुरंत बाद ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक ‘पोस्ट’ में कहा, ‘काफी खून-खराबा हो चुका है, संपत्ति की सीमाएं युद्ध और साहस से तय हो रही हैं।’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें वहीं रुक जाना चाहिए जहां वे हैं। दोनों को जीत का दावा करने दें, इतिहास को फैसला करने दें!’ जेलेंस्की ने संवाददाताओं से कहा, ‘आप युद्ध रेखा के अनुसार चलें, चाहे वह कहीं भी हो — वरना यह बहुत जटिल हो जाएगा।’ ट्रंप ने कहा, ‘आप युद्ध रेखा पर रुक जाएं और दोनों पक्षों को वापस जाना चाहिए, अपने परिवारों के पास जाना चाहिए, हत्याएं बंद करनी चाहिए।’ जेलेंस्की से ट्रंप के पोस्ट के बारे में सवाल किया गया तो यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘राष्ट्रपति सही हैं। हमें वहीं रुकना होगा जहां हम हैं और फिर बात करनी होगी।’
भारत को रूस से तेल न खरीदने की चेतावनी देने वाले ट्रंप को भी अब यह समझ में आ गया है की मोदी-पुतिन उनके वश के बाहर हैं। युद्ध को लेकर ट्रंप का रुख पुतिन के साथ लंबी फोन वार्ता के बाद बदल गया लगता है। फोन पर वार्ता के बाद ट्रंप ने आगामी सप्ताहों में हंगरी के बुडापेस्ट में रूसी नेता से मिलने की योजना बनाने की बात कही है। यानी कि दुनिया को अपनी मर्जी से चलाने का बुरा सपना देखने वाले ट्रंप अब यह समझ गए हैं कि यह मुमकिन नहीं है। और इसीलिए ‘टॉमहॉक क्रूज’ मिसाइल को लेकर ट्रंप ने यू-टर्न ले लिया है। हाल में ट्रंप ने यूक्रेन को लंबी दूरी की ‘टॉमहॉक क्रूज’ मिसाइल बेचने की मंशा दिखाई थी, जबकि पुतिन ने चेतावनी दी थी कि इस तरह के कदम से अमेरिका-रूस संबंधों में और तनाव पैदा होगा। तो अब हम सभी की नजरें ट्रंप, पुतिन और जेलेंस्की पर टिकी हैं और उम्मीद यही है कि शांति की दूधिया रोशनी में रूस यूक्रेन सराबोर हो जाएं ताकि दुनिया पर तीसरे विश्व युद्ध का खतरा न मंडरा सके…।
लेखक के बारे में –
कौशल किशोर चतुर्वेदी मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पिछले ढ़ाई दशक से सक्रिय हैं। पांच पुस्तकों व्यंग्य संग्रह “मोटे पतरे सबई तो बिकाऊ हैं”, पुस्तक “द बिगेस्ट अचीवर शिवराज”, ” सबका कमल” और काव्य संग्रह “जीवन राग” के लेखक हैं। वहीं काव्य संग्रह “अष्टछाप के अर्वाचीन कवि” में एक कवि के रूप में शामिल हैं। इन्होंने स्तंभकार के बतौर अपनी विशेष पहचान बनाई है।
वर्तमान में भोपाल और इंदौर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र “एलएन स्टार” में कार्यकारी संपादक हैं। इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एसीएन भारत न्यूज चैनल में स्टेट हेड, स्वराज एक्सप्रेस नेशनल न्यूज चैनल में मध्यप्रदेश संवाददाता, ईटीवी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ में संवाददाता रह चुके हैं। प्रिंट मीडिया में दैनिक समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका में राजनैतिक एवं प्रशासनिक संवाददाता, भास्कर में प्रशासनिक संवाददाता, दैनिक जागरण में संवाददाता, लोकमत समाचार में इंदौर ब्यूरो चीफ दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। नई दुनिया, नवभारत, चौथा संसार सहित अन्य अखबारों के लिए स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर कार्य कर चुके हैं।





