रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
रतलाम. निकाय चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक चेतन्य काश्यप ने महापौर के पिछले कार्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने अपने पूर्व पार्षद कार्यकाल में मिलने वाली राशि को सेवा कार्य में लगाया था और इस बार फिर वह महापौर पद पर काबिज होने पर शासन से मिलने वाली राशि को व्यक्तिगत हित में नहीं लेते हुए जनता की सेवा में लगाएंगे।
उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि जो आदर्श मैंने स्थापित किया है। देश के नेता चाहे वह किसी भी पार्टी का क्यों न हो और उसका मैं प्रतिक हुं तो मुझे इस बात की पर गर्व हैं।
आपको बता दें कि चैतन्य काश्यप मध्यप्रदेश के ऐसे विधायक हैं जो सरकार से मिलने वाली सुविधाओं को नहीं लेते हैं।
प्रेसवार्ता में विधायक चैतन्य काश्यप ने भारतीय जनता पार्टी की पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों को विस्तार से बताया।उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत 2 योजना, आयुष्मान योजना, मिनी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सड़कों का निर्माण, जैसी जनहितैषी योजनाओं को लेकर उपलब्धियों के बारे में बताया।
अर्जुन नगर क्षेत्र में 70 परिवार के पट्टे छुड़वाते हुए उन्हें 2 लाख 50 हजार रूपए तक का लोन या चैतन्य काश्यप फाउंडेशन सहायता प्रदान कर पट्टे उपलब्ध करवाना। गरीबों के उत्थान को लेकर 350 परिवारों को 2 लाख 50 हजार रूपए की सहायता उपलब्ध कराई। आज वह अपने स्वयं के मकान में निवास कर रहे हैं। आगे भी भाजपा जन हितैषी और कल्याणकारी कार्य करती रहेगी।
डोसीगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ढाई लाख रूपए में फ्लैट आवंटन किए गए हैं जो गरीब परिवारों के लिए तोहफे के समान हैं। आज उन्हीं फ्लैट की कीमत बाजार भाव से आंकी जाएं तो लगभग 7 से 8 लाख रूपए के आस पास होती है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 7 से 8 हजार शौचालयों का निर्माण हुआ है। इसके साथ ही अमृत 2 योजना लागु हो रही है। अमृत 2 योजना अंतर्गत 50 से 55 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई हैं। जिसका उपयोग शहर के विकास के लिए किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि घरों से निकलने वाले गन्दे पानी को ट्रीटमेंट प्लांट में मिलाया जाएगा। किसी भी प्रकार का पानी शहर की गली मोहल्लों में नहीं बहेगा।
उन्होंने बताया कि संबल योजना एक महत्वपूर्ण योजना है संबल कार्ड के माध्यम से आप आयुष्मान योजना से स्वतः जुड़ जाते हैं जिसमें 5 लाख रूपए तक का चिन्हित अस्पताल में मुफ्त उपचार होता है। साथ ही इसके बीमा का लाभ भी संबल कार्डधारी को मिलेगा।
शहर की मिनी स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत 4 सड़कों का कार्य शुरू हुआ है। 20 करोड़ की सड़क निर्माण कार्य पूर्व में शुरू हो चुका है। हम शहर के विकास को लेकर कृत संकल्पित हैं।
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, विधायक चैतन्य काश्यप-