Mayor Felicitated by Traders : अतिक्रमण मुहिम जारी रखने पर महापौर प्रहलाद पटेल का व्यापारियों ने किया स्वागत!

596

Mayor Felicitated by Traders : अतिक्रमण मुहिम जारी रखने पर महापौर प्रहलाद पटेल का व्यापारियों ने किया स्वागत!

Ratlam : शहर के व्यावसायिक क्षेत्र व प्रमुख मार्गो पर आए दिन लगने वाले जाम की समस्या के निदान, आवागमन तथा यातायात व्यवस्था दृष्टिगत व नगर को सुन्दर बनाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा चलाई जा रही अतिक्रमण मुहिम की व्यापारियों ने प्रशंसा करते हुए महापौर प्रहलाद पटेल का स्वागत किया।

WhatsApp Image 2025 11 21 at 17.34.34 1

नगर निगम द्वारा यातायात सुविधा के दृष्टिगत व शहर को सुन्दर बनाने हेतु नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क के पास जमीन पर बैठकर, ठेले व गुमटियों में व्यवसाय करने वालों को निर्धारित स्थलों पर शिफ्ट किया रहा हैं। इस कार्यवाही से अब शहर के व्यावसायिक क्षेत्र व अन्य स्थान यातायात सुगम होकर नागरिकों को आने-जाने में सुविधा हुई है।

नगर निगम द्वारा सब्जी, फल व अन्य फुटकर सामग्री विक्रेताओं हेतु काशीनाथ का नोहरा, डॉ देवीसिंह की गली, साहू बावड़ी, ईदगाह रोड, अमृत सागर तालाब आदि स्थल निर्धारित किए गए हैं जिससे वे अपना व्यवसाय सुगमता से कर सकेंगे व यातायात भी बाधित नहीं होगा तथा शहर सुन्दर व व्यवस्थित होगा।

नगर निगम की यह कार्यवाहीं निरंतर जारी रहेंगी। श्रीकांत डोसी, हिमांशु मुरार, मुकेश कोठारी, भव्येश बरमेचा, स्वप्निल जैन, गोपाल शर्मा, सुदीप गोसाई आदि व्यापारी मौजूद थे!