महापौर प्रहलाद पटेल के स्वच्छता के दावों की खुल रही पोल, शहर के कई क्षेत्रों में गंदगी का साम्राज्य!

617

महापौर प्रहलाद पटेल के स्वच्छता के दावों की खुल रही पोल, शहर के कई क्षेत्रों में गंदगी का साम्राज्य!

Ratlam : महापौर प्रहलाद पटेल के स्वच्छता के दावों की रतलाम शहर में पोल खुल रही है।।शहर के कई क्षेत्रों में गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। कई स्थानों पर कार्यक्रम होने के बाद कई दिनों तक कचरा साफ ही नहीं हो रहा है। शहर के कालिका माता क्षेत्र स्थित मैदान में वर्षों से यहां मेला लगता आ रहा है। इसी मैदान के मध्य में ऐतिहासिक झाली तालाब है। इस बार नवरात्रि मेला समाप्त हुए तकरीबन 5-6 दिन बीत चुके हैं। जहां मेले में पहुंचे लोगों ने जो गंदगी इस झाली तालाब के इर्द-गिर्द और पानी में फैलाई थी, उसे सही करने वाले सफाईकर्मी नदारद हैं। इतना ही नहीं क्षेत्रीय पार्षद और संबंधित अधिकारी कभी इस तरफ ध्यान नहीं है।

महापौर प्रहलाद पटेल तथा निगम आयुक्त अनिल भाना का ध्यान भी इस तरफ नहीं होना एक तरह से जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ माना जा रहा है। इसके साथ ही शहर के पोलोग्राउंड की दुर्दशा सीएम डॉ मोहन यादव के रतलाम आकर चले जाने के बाद ज्यों की त्यों है।

मंत्री चेतन्य काश्यप ने इस संदर्भ में करोड़ों रुपए लगाकर इस स्टेडियम और ग्राउंड की दुर्दशा ठीक करने को लेकर अपनी बात रखी थी। उसे भी 2 महीने बीत चुके हैं और हाल ज्यों के त्यों है। यहां आने वाले खिलाड़ियों में ग्राउंड की दुर्दशा से आक्रोश व्याप्त है।

पोलो ग्राउंड के ठीक सामने स्टेशन रोड़ थाना लगता है और इसके ठीक सामने सार्वजनिक शौचालय, जहां पर गंदगी का यह आलम है कि राहगीरों को इस क्षेत्र से निकलते वक्त नाक पर रूमाल लगाना पड़ता है। इस क्षेत्र में ही नहीं इस पोलो ग्राउंड के सामने रोटरी गार्डन के इर्द-गिर्द भी गंदगी का यही आलम है। इसे लेकर शहर के हर खिलाड़ी के मुंह यही सवाल है कि कब सुधरेगी पोलो ग्राउंड की दुर्दशा?

इस ग्राउंड के बाहर रोटरी गार्डन है जहां पर अलसुबह से लेकर रात्रि 11 बजे तक लोगों का आना-जाना लगा रहता है। बावजूद इसके यहां गंदगी का जो हाल है उसकी वजह से यहां आने वाले खिलाड़ियों, मार्निंग वॉक तथा सुबह-सुबह ज्यूस पीने आने वालों की मुसीबत बना हुआ है।

रोटरी गार्डन के बाहर व्याप्त गंदगी जो वहां से उठने का इंतजार कर रही है। यहां पर सुबह-सुबह मार्निंग वॉक करने वालो में 10 वर्ष से लेकर वृद्धजन भी आते हैं। उनका भी नगर निगम की इस सुस्त कार्यप्रणाली पर गुस्सा फूट रहा है। खिलाड़ियों, मार्निंग वॉक और ज्यूस पीने आने वालों में इस दुर्दशा को लेकर आक्रोश है। क्या महापौर प्रहलाद पटेल, निगम आयुक्त अनिल भाना तथा क्षेत्रीय पार्षद इन बिगड़ी अव्यवस्था को दुरस्त करने आगे आएंगे!

देखिए वीडियो-