प्राइवेट जेट टेक ऑफ के दौरान रनवे से उतरा, झाड़ियों में जा घुसा, SBI हेड भी थे सवार!

551

प्राइवेट जेट टेक ऑफ के दौरान रनवे से उतरा, झाड़ियों में जा घुसा, SBI हेड भी थे सवार!

फर्रुखाबाद:यूपी के फर्रुखाबाद में प्राइवेट जेट हादसे का शिकार होते-होते बच गया। यहां उड़ान भरने के बाद अनियंत्रित होकर प्राइवेट जेट झाड़ियों में गिर गया। हादसे में विमान के विंग्स, फ्रंट व्हील और जेट फैन टूट गए हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि प्राइवेट जेट में सवार यात्री और पायलट सुरक्षित हैं। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। इसमें न्यूट्री पैड प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय अरोड़ा, एसबीआई के अधिकारी सुमित शर्मा समेत 6 लोग सवार थे जिनमें दो पायलट भी शामिल हैं। ये लोग भोपाल से फर्रुखाबाद बीयर फैक्ट्री का निर्माण कार्य देखने आए थे और लौट रहे थे।

400 मीटर रनवे पर दौड़ा, फिर हुआ बेकाबू

यह घटना मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में स्थित हवाई पट्टी पर हुई। जेट सर्विस एवियशन प्राइवेट लिमिटेड के प्राइवेट जेट वी टी डेज से सुबह 10:30 भोपाल जाने के लिए रवाना हुआ था। जैट टेकऑफ करते समय अनियंत्रित होकर झाड़ियों में जा घुसा। रन-वे पर लगभग 400 मीटर तक जेट ने रन किया था उसके बाद यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला फोर्स के साथ पहुंचे। देखा तो सभी यात्री सुरक्षित थे।

प्राइवेट जेट में कौन-कौन सवार थे?
  • वुडपैकर ग्रीन एंग्री न्यूट्री पैड प्राइवेट लिमिटेड के MD अजय अरोड़ा
  • वाइस प्रेसिडेंट राकेश टीकू
  • SBI अफसर सुमित शर्मा
  • डीपीओ – राकेश टीकू
  • दो पायलट- कैप्टन नसीब वामल और प्रतीक फर्नांडीज

फिलहाल विमान में बैठे सभी 6 लोग सुरक्षित हैं। अजय अरोड़ा अपनी टीम के साथ खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रही बीयर फैक्ट्री के निर्माण काम का निरीक्षण करने भोपाल से आए थे।