Mayor’s Champions Trophy : महापौर चैंपिंयस ट्रॉफी के तहत चौथे दिन हुए रोमांचक मुकाबले, स्टार 11, एमपी पुलिस व जवाहर रहे विजेता!

172

Mayor’s Champions Trophy : महापौर चैंपिंयस ट्रॉफी के तहत चौथे दिन हुए रोमांचक मुकाबले, स्टार 11, एमपी पुलिस व जवाहर रहे विजेता!

Ratlam : शहर के पोलो ग्राउंड स्थित नेहरू स्टेडियम में 22 से 30 मार्च तक आयोजित की जा रहीं महापौर चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे दिन 25 मार्च को 3 लीग मैच हुए जिसमें स्टार 11, एमपी पुलिस व जवाहर विजेता रहें। चौथे दिन सर्वप्रथम स्टार ईलेवन वर्सेस श्री ईलेवन के बीच मुकाबला हुआ जिसमें स्टार इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए स्कोर का पीछा करते हुए श्री इलेवन ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन ही बना पाई इस तरह स्टार इलेवन ने 31 रनों से जीत हासिल की।

WhatsApp Image 2025 03 26 at 16.44.25

दूसरा मुकाबला ब्रदर्स वर्सेस एमपी पुलिस के बीच हुआ जिसमें ब्रदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए स्कोर का पीछा करते हुए एमपी पुलिस ने 7.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाए इस तरह एमपी पुलिस ने 6 विकेट से जीत हासिल की।

WhatsApp Image 2025 03 26 at 16.44.25 1

तीसरा मुकाबला जवाहर वर्सेस शैरानी के बीच हुआ जिसमें जवाहर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए स्कोर का पीछा करते हुए शैरानी ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 77 रन ही बना पाई इस तरह जवाहर ने 82 रन से जीत हासिल की।

आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1.51 लाख व ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 71 हजार व ट्रॉफी, विशेष पुरस्कार मैन ऑफ द सिरीज 31 हजार व ट्रॉफी, बेस्ट बैट्समैन 11 हजार व ट्रॉफी, बेस्ट बॉलर 11 हजार व ट्रॉफी, बेस्ट फील्डर 5,100 व ट्रॉफी तथा मैन ऑफ द मैच 2,100 व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 03 26 at 16.44.26

इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय प्राचार्य वायके. मिश्रा, डॉ राकेश माथुर, भाजपा खेल प्रकोष्ठ प्रदेश सह-संयोजक यतेन्द्र भारद्वाज, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सह-संयोजक मनीष शर्मा, समाजसेवी एवं जवाहर व्यायाम संचालक गौरव जाट, सनातन सोशल ग्रुप अध्यक्ष अनिल पुरोहित, समाजसेवी शेखर कांसवा, पप्पू भंसाली आदि ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अतिथियों का स्वागत निलेश पटेल, राकेश मिश्रा व सोनू यादव ने पुष्पमाला व पुष्पगुच्छ से किया व प्रतीक चिन्ह भेंट किया।