Mayor’s Conference in Indore : 17 फरवरी को इंदौर में MP के महापौरों का सम्मेलन, 14 महापौर भाग लेंगे!

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे!

296

Mayor’s Conference in Indore : 17 फरवरी को इंदौर में MP के महापौरों का सम्मेलन, 14 महापौर भाग लेंगे!

 

Indore : इंदौर में 17 फरवरी को प्रदेश स्तरीय महापौर परिषद का सम्मेलन होगा। मध्यप्रदेश महापौर परिषद के अध्यक्ष होने के नाते पुष्यमित्र भार्गव इस आयोजन की अध्यक्षता करेंगे। इस सम्मेलन में 14 महापौर के आने की औपचारिक स्वीकृति मिल चुकी है, 2 महापौर बाहर होने से सम्मेलन में संभवतः शामिल नहीं हो सकेंगे।

इस सम्मेलन में अखिल भारतीय महापौर परिषद की अध्यक्ष माधुरी पटेल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्यमंत्री प्रतिभा बागरी भी समिलित होंगी। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आयोजन में ऑनलाइन सम्मिलित होंगे। ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले इस एक दिन के सम्मेलन में शहरों के विकास से जुड़े मुद्दों, सरकार से मिलने वाले बजट आवंटन में वृद्धि और महापौरों के अधिकार बढ़ाने संबंधी विषयों पर चर्चा होगी।

अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा
बताया गया कि उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री के संबोधन के साथ बैठक की शुरुआत होगी। इसके बाद राउंड टेबल चर्चा होगी, जिसमें नगरीय निकायों के विकास और महापौरों के अधिकारों और कर्तव्यों के साथ ही नगरीय निकायों में जो समस्याएं आ रही है उस पर चर्चा की जाएगी। साथ ही कुछ प्रस्ताव भी इसमें पारित किए जाएंगे।

आने वाले महापौरों को विजिट कराएंगे
बैठक के बाद आने वाले महापौरों को शहर के ट्रेचिंग ग्राउंड की विजिट भी कराई जाएगी। उन्हें 56 दुकान पर भी व्यंजनों का लुत्फ लेने ले जाया जाएगा। इसके बाद सभी महापौर रणजीत हनुमान मंदिर रोड स्थित विश्राम बाग भी जाएंगे।