
MBBS Student Died: नहीं बचाई जा सकी बस की टक्कर से गंभीर घायल MBBS छात्रा रीना ठाकुर
देवास से मोहन वर्मा
देवास: इंदौर देवास के बीच अन्धाधुन्ध रफ्तार से दौड़ लगाती बस की टक्कर से गंभीर घायल MBBS छात्रा रीना ठाकुर को नहीं बचाया जा सका।
देवास की होनहार बिटिया रीना ठाकुर ने आज सुबह इंदौर के बाम्बे अस्पताल में आखिरी सांस ली।
उनकी अंतिम यात्रा 15 मार्च को सुबह 11 बजे जवाहर नगर दिव्य साईं पैलेस के सामने स्थित निज निवास से निकलेगी।
बता दे कि इंदौर देवास मार्ग पर जब रीना स्कूटी से जा रही थी तभी एबी रोड ब्रिज के नजदीक इंदौर देवास के बीच चलने वाली बस की दुर्घटना का शिकार हो गई थी। जवाहर नगर निवासी रीना ठाकुर एमबीबीएस की चौथे वर्ष की छात्रा थी। दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल रीना को मुंबई हॉस्पिटल इंदौर में भर्ती किया गया था लेकिन सभी प्रयासों के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका और आज सुबह उनका निधन हो गया ।
बताया गया है कि इंदौर देवास के बीच अन्धाधुन्ध रफ्तार से दौड़ लगाती निज़ी बसों के बारे में,उनमें यातनादायक यात्रा करते यात्रियों की परेशानी के बारे में लगातार मीडिया में ख़बरें सामने आने के बाद भी इनकी निरंकुश रफ्तार और बसो के ड्रायवर- कंडक्टर पर न तो पुलिस कुछ कर पा रही है और न ही परिवहन विभाग। आये दिन होने वालीं दुर्घटना और हादसों के बाद दिखावे की कार्यवाही के बाद सब कुछ पहले जैसा चलता रहता है ।
इस बार शहर की बेटी ऐसे ही हादसे का शिकार हो गई और अब इस दुनिया में नहीं रही।
इस दुर्घटना के बाद देवास के नागरिकों में भारी आक्रोश है।





