MD Caught With Cash : पांच लाख से अधिक की एमडी, एक लाख नकद के साथ 4 युवक और 1 युवती पकड़ाए!

416

MD Caught With Cash : पांच लाख से अधिक की एमडी, एक लाख नकद के साथ 4 युवक और 1 युवती पकड़ाए!

Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बढ़ते मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध अंकुश लगाने चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी अमित कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे। मामले में जावरा थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन के मागर्दशन में सउनि नन्दकिशोर बैरागी ने मुखबिर से मिली सूचना पर अपनी टीम के पुलिसकर्मियों के साथ गुरुवार को बहादुरपुर रोड एके अंसारी फर्नीचर के सामने से आरोपी इमरान उर्फ लईय्या (29) पिता गुड्डू उर्फ इकबाल खान जाति पठान मुसलमान निवासी हाथीखाना जावरा जिला रतलाम, जाहिद (43) पिता शहजाद शाह जाति शाह फकीर निवासी मिनीपुरा जावरा जिला रतलाम, अक्षय 34 पिता हीरालाल मीणा जाति भील निवासी ग्राम विरावली थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ राजस्थान, समीर 22 उर्फ इकबाल खान जाती मुसलमान निवासी हाथीखाना जावरा जिला रतलाम, ताहीरा शेख (27) पति शराफत शेख जाति शेख मुसलमान निवासी रिंगनोद हाल मुकाम चन्दन नगर इन्दौर को मादक पदार्थ एमडी 56 ग्राम जिसकी कीमत 5 लाख 60 हजार रूपए तथा 1 लाख 1 हजार रुपए की नकद राशि के साथ गिरफ्तार किया।

WhatsApp Image 2024 11 23 at 13.32.01

मामले में जावरा थाना पर अपराध क्रमांक 370/2024 धारा- 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से एमडी कहां से लाए और किसे देने वाले थे पुछताछ करने पर आरोपी अक्षय मीणा (34) पिता हीरालाल मीणा जाति मीणा भील निवासी ग्राम विरावली थाना अरनोद जिला प्रतापगढ, समीर उर्फ अमन (22) पिता गुड्डू उर्फ इकबाल खान जाति पठान मुसलमान हाथीखाना जावरा जिला रतलाम की प्रकरण मे संलिप्तता पाई जाने पर आरोपी अक्षय व समीर उर्फ अमन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड में लिया है।

WhatsApp Image 2024 11 23 at 13.32.02 1

 

आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन, उप-निरीक्षक प्रताप सिंह भदोरिया, सउनि नन्दकिशोर बैरागी, जाकिर खान, मृदंग सातपुते, अजय दुबे, दिपेन्द्र सिंह, राधेश्याम चौहान, यशवन्त जाट, नारायण सिंह, राजेश पंवार, रामप्रसाद मीणा, अंतिम चौहान, राजेश पंवार, सुरेन्द्र पाल, विवेक शर्मा, जीवन विश्वकर्मा, अभय चौहान, ललित जगावत, देवेन्द्र शर्मा, रंजीत सिंह, मोहित नोगिया, आकाश परिहार, महिला आरक्षक अंजना धाकड़, आरक्षक पूजा मुजाल्दे, सायबर सेल लक्ष्मीनारायण, हिम्मत सिंह व विपुल भावसार की भूमिका रही।