MD SBI Janakiraman Appointed Dy Governor RBI: जानकी रमन बने RBI के डिप्टी गवर्नर

1187

MD SBI Janakiraman Appointed Dy Governor RBI: जानकी रमन बने RBI के डिप्टी गवर्नर

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज स्टेट बैंक आफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर स्वामीनाथन जानकी रमन को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। जानकी रमन,महेश कुमार जैन का स्थान लेंगे जिनका आरबीआई डिप्टी गवर्नर के रूप में 22 जून को कार्यकाल समाप्त हो रहा है। महेश जैन को जून 2018 में 3 साल के लिए डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था और पिछले साल उन्हें 2 साल का और रिअप्वाइंटमेंट दिया गया था।
जैन के अलावा RBI में तीन और डिप्टी गवर्नर हैं जिनके नाम हैं डॉ एमडी पात्रा, एम राजेश्वर राव और टी रविशंकर।