Meaning of Jeetu’s statement: पटवारी ने कहा ‘पांच साल पूरे हो जाएंगे, तो स्वतः हट जाऊंगा!’

1041

Bhopal : कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस में पुरानी व्यवस्था यथावत है। मैं आज भी कार्यकारी अध्यक्ष हूं। जब कमलनाथ जी को अध्यक्ष बनाया था हमें भी उनके साथ कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। वो व्यवस्था आज भी कायम है। उनके इस बयान को अलग ही तेवरों के रूप में देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तय किया गया था कि जिसे भी पद पर पांच साल पूरे हो गए हैं, वो स्वतः पद से हट जाएगा। जब पांच साल पूरे हो जाएंगे और मैं उस परिधि में आऊंगा, मैं भी हट जाऊंगा। मुझे ऐसी कोई सूचना नहीं है कि मुझे हटाया गया है। हमें तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने बनाया था।

उन्होंने कहा कि पार्टी में जिम्मेदारी पीसीसी चीफ का अधिकार है, मेरे कहने पर कोई नियुक्ति नहीं हुई। हाल ही घोषित हुई प्रदेश कार्यकारिणी में कार्यकारी अध्यक्ष का नाम न होने पर उन्होंने कहा कि इसमें प्रदेश अध्यक्ष का नाम भी नहीं था। इसी तरह कार्यकारी अध्यक्ष के नाम भी नहीं थे।

जीतू पटवारी ने कहा कि मेरी कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति राहुल गांधी ने की थी। कमलनाथ जी को मुझे हटाने का अधिकार ही नहीं है। 5 साल बाद सबको पद छोड़ना है।