
Meat Instead of Cheese : पनीर की जगह निकला मांस का टुकड़ा, रेस्टोरेंट को सील किया!
Unnao (UP) : सदर तहसील क्षेत्र के मगरवारा निवासी धीरज सिंह पास के ही शिव मंदिर के सेवादार हैं। शनिवार को रक्षाबंधन पर घर पर रिश्तेदार आए थे। धीरज सिंह ने बताया कि रिश्तेदारों के लिए उन्होंने जोमैटो के माध्यम से लोक नगर स्थित अल हबीब रेस्टोरेंट से पनीर, रोटी व चावल मंगवाया था। आर्डर समय से पहले पूरा हो गया। जब रिश्तेदारों ने पनीर की सब्जी का डिब्बा खोला तो उसमें मांस का टुकड़ा निकला।
यह देख रिश्तेदारों ने मामले की जानकारी उन्हें दी, तो उन्होंने जोमैटो से नंबर लेकर रेस्टोरेंट में फोन किया। रेस्टोरेंट में फोन उठाने वाले ने कहा कि ठीक है जो इंस्पेक्टर आएंगे, उन्हें देख लेंगे। इसके बाद उन्होंने प्रशासन से इसकी शिकायत की।
रविवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश दीक्षित टीम के साथ रेस्टोरेंट में जांच करने पहुंचे। उन्होंने वेज व नॉनवेज बनाने की अलग, अलग व्यवस्था करने तक रेस्टोरेंट को सील कर दिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रेस्टोरेंट को फिलहाल बंद करा दिया गया है। रेस्टोरेंट मालिक को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।





