कमलनाथ की बदसलूकी से मीडिया नाराज, सभी कार्यक्रमों का बहिष्कार!
Indore : आज सुबह एक कार्यक्रम में कथित धक्का-मुक्की को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मीडिया पर भड़क गए। बताते हैं कि उनके सुरक्षा गार्ड ने भी मीडिया के साथ बदसलूकी की, फिर कमलनाथ ने मीडिया को कार्यक्रम से बाहर जाने को कहा। इस घटना के बाद मीडिया ने भी कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। प्रेस क्लब ने मांग की है कि कमलनाथ अपनी बदसलूकी के लिए माफ़ी मांगे, अन्यथा उनके कार्यक्रमों का बहिष्कार किया जाएगा।
इंदौर में आयोजित मांग मातंग समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मीडिया पर भड़क गए। उन्होंने मंच से ही पत्रकारों को कार्यक्रम से जाने तक की बात कही। उन्होंने कहा ‘जिसे जाना है वह जाए, वापस लौट कर न आए।’ कमलनाथ के इस रवैये से नाराज पत्रकारों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बेबले ने सोशल मीडिया पर एक टिप्पणी करके मामले को और भड़का दिया। उन्होंने लिखा ‘भाजपा के प्रवक्ता षडयंत्रपूर्वक इंदौर की घटना में माननीय कमलनाथ जी का नाम ले रहे हैं। जो वीडियो भाजपा चला रही है, उसमें कमलनाथ जी की आवाज कहीं नहीं सुनाई दे रही। आए दिन पत्रकारों से बदसलूकी करने वाली भारतीय जनता पार्टी कितना भी षड्यंत्र कर ले, लेकिन पत्रकार भाई सच्चाई जानते हैं। पत्रकार साथियों का सम्मान कांग्रेस पार्टी ही करती है और करती रहेगी।
एक बात से और सावधान रहने की आवश्यकता है कि भाजपा अपने एजेंट अलग-अलग रूप में कांग्रेस के कार्यक्रम में भेजती है और कार्यक्रम बिगाड़ने की कोशिश करती है। कांग्रेस पार्टी ऐसे तत्वों से पूरी तरह सजग है और उन पर निगाह रखेगी। पत्रकार भाइयों का सदैव की तरह सम्मान रहेगा।’
भाजपा के प्रवक्ता षडयंत्रपूर्वक इंदौर की घटना में माननीय कमलनाथ जी का नाम ले रहे हैं। जो वीडियो भाजपा चला रही है उसमें कमलनाथ जी की आवाज कहीं नहीं सुनाई दे रही। आए दिन पत्रकारों से बदसलूकी करने वाली भारतीय जनता पार्टी कितना भी षड्यंत्र कर ले, लेकिन पत्रकार भाई सच्चाई जानते हैं।…
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) September 23, 2023
इस घटना से विवाद उठा
घटना के अनुसार इंदौर आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मातंग समाज के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहां पत्रकार कार्यक्रम को कवर कर रहे थे, तभी अचानक धक्का-मुक्की होने से कमलनाथ पत्रकारों पर भड़क गए और पत्रकारों को कार्यक्रम से जाने का कह दिया। उन्होंने समाजजनों से कहा कि यह तुम्हारा कार्यक्रम बिगड़ने आए हैं। वहीं कमलनाथ की बात सुन नाराज हुए पत्रकारों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, और कार्यकारी अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री पत्रकारों को समझाते नजर आए।
मातंग समाज के कार्यक्रम को कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों ने आरोप लगाया कि, कमलनाथ के अंगरक्षकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए अभद्र व्यवहार किया है। वहीं पत्रकारों ने कमलनाथ के आगामी सभी कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया है। इधर, कमलनाथ और उनके अंगरक्षकों के रवैया से पत्रकार नाराज नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों में कमलनाथ का इसी तरह का रवैया सामने आ चुका है, जिसमें वह पत्रकारों पर भड़कते नजर आए हैं।
कमलनाथ तत्काल माफी मांगे
इंदौर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष दीपक कर्दम ने कहा कि इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा वरिष्ठ मीडियाकर्मियों से दुर्व्यवहार किया गया है। इस तरह का व्यवहार कमलनाथ जी को शोभा नही देता, न उनसे इस तरह के बयान की उम्मीद थी। इस व्यवहार का मीडिया जगत पुरजोर विरोध करता है। पूर्व मुख्यमंत्री तत्काल मीडिया से माफी मांगे, अन्यथा इंदौर का मीडिया भी कमलनाथ का भविष्य में बहिष्कार करेगी।
बदसलूकी बर्दास्त नही की जाएगी
इंदौर प्रेस क्लब के महासचिव हेमंत शर्मा ने भी कहा कि ‘मांग मातंग समाज’ के कार्यक्रम में आमंत्रण पर जब मीडिया कवरेज करने पहुंचा, तो कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा मीडिया को बाहर करो … कमलनाथ के सुरक्षा गार्ड ने मीडिया साथियों से धक्का मुक्की की। कमलनाथ ने मंच से कहा मैं इनसे बात करने आया हूं, हटिए आप सब … मीडिया ने कार्यक्रम का बायकॉट किया तो कमलनाथ ने कहा कि जिसे जाना है जाए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मीडिया से बदसुलूकी बर्दास्त नहीं की जाएगी। इस कार्यक्रम में मीडिया को आमंत्रित किया गया था, तभी मीडिया के साथी पहुंचे थे …मीडिया से बदसुलूकी करने वालों को माफी मांगना होगी।