Media centre in Bhopal: चुनावी वर्ष में पत्रकारों को बड़ी सौगात

360

Media centre in Bhopal: चुनावी वर्ष में पत्रकारों को बड़ी सौगात

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी अश्व मेध के रथ को हांकते हुए समाज के विभिन्न वर्गों को दी जा रही अनेक सौगातों के क्रम में 3 अक्टूबर को पत्रकारों की भी बरसों पुरानी जरूरत को धरातल पर साकार करने का शुभारंभ कर दिया। भोपाल के मालवीय नगर में पुराने पत्रकार भवन के स्थान पर एक भव्य,सुविधा संपन्न मीडिया सेंटर की आधार शिला मुख्यमंत्री ने आज रख दी।यह देश का संभवतः पहला अत्याधुनिक मीडिया सेंटर होगा।

मंगलवार को भोपाल में एक भव्य कार्यक्रम में इसके निर्माण का पूजन शिवराज के हस्ते हुआ,जिसे दो वर्ष में पूरा किए जाने की संभावना है।

करीब 67 हजार वर्गफीट में बनने वाले इस केंद्र की चार मंजिलें होंगी। इसमें 250 क्षमता का ऑडिटोरियम,140 और 40 की क्षमता के दो प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल,पुस्तकालय,बैंक,मल्टी मीडिया रूम,कला केंद्र,प्रदर्शनी हॉल,रेस्टोरेंट जैसी सुविधाओं से परिपूर्ण यह मीडिया सेंटर देश का आधुनिकतम केंद्र बनकर उभरेगा।

https://youtu.be/OTCq8Q53Als

शिवराज सरकार नवंबर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले अलग—अलग वर्गों को साधने में लगी है।इसी सिलसिले के तहत सरकार के अभिन्न सहयोगी और समाज के सजग प्रहरी के तौर पर स्थापित मीडिया के लिए भी शिवराज सिंह ने पर्याप्त उदारता दिखाई है।

पिछले माह भी मुख्यमंत्री निवास में पत्रकारों को भोज पर आमंत्रित कर उनके लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की गई थी। जिसमें 65 वर्ष से अधिक उम्र के अधिमान्य पत्रकारों की बीमा प्रीमियम सरकार द्वारा जमा करने,सम्मान निधि दस हजार से बढ़ाकर दुगनी बीस हजार करने,आयकरदाता पत्रकारों को भी योजना का लाभ देने ,आवास ऋण में 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान ,चिकित्सा सहायता एक लाख रुपए करने जैसी अनेक घोषणाएं की गई थीं।
3 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के जिला स्तरीय करीब ढाई हजार पत्रकार शामिल हुए।