Mediawala Sting : सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन किट कटलरी दुकान से मंगवाई

मेडिकल स्टोर से लाने को मना किया, 'मीडियावाला' ने किया घटना का स्टिंग, SDM मौके पर पहुंचे

2132
Mediawala Sting

Mediawala Sting : सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन किट’ कटलरी दुकान से मंगवाई

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

Badwani : Mediawala Sting ; जिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई महिला के ऑपरेशन के सामान की किट बाहर से मंगवाए जाने का मामला उजागर हुआ था। ये सामान अस्पताल में उपलब्ध होता है, पर इसे बाहर से मंगवाया जा रहा था।

ख़ास बात ये कि मेडिकल स्टोर की जगह अस्पताल परिसर से लगी कटलरी दुकान से ये सामना लाने का दबाव बनाया गया! ‘मीडियावाला’ ने इस पूरे मामले स्टिंग(Mediawala Sting )ऑपरेशन किया।

शिकायत के बाद SDM मौके पर पहुँचे और जिला अस्पताल में कई तरह की अव्यवस्था ओं की शिकायत सामने आ चुकी है।

लेकिन, इस बार जो हुआ वो अव्यवस्था के साथ लापरवाही का भी चरम है। नियमों के विपरीत ऐसी लापरवाही जिला अस्पताल में होना संभव नहीं है।

Mediawala Sting

 

जिला अस्पतालमें प्रसव के लिए आई महिलाओं के परिजनों से ऑपरेशन किट मंगवाई जा रही है। ये किट भी मेडिकल स्टोर से नहीं, बल्कि अस्पताल परिसर में लगी कटलरी दुकान की दुकान से ही लाने का दबाव अस्पताल के कर्मचारी बनाते हैं।

साफ़ कहा जाता है कि ऑपरेशन किट वहीं से लेकर आना। ये सुनकर तो आश्चर्य तो जरूर होगा, लेकिन ये पूरी सच्चाई ‘मीडियावाला’ (Mediawala Sting) ने कैमरे में कैद की, जो हैरान करने वाली है।

 

जिला मुख्यालय से लगे कल्याणपुरा गांव के संजय अपनी पत्नी के प्रसव ऑपरेशन के लिए आए थे। सामान्य प्रसव न होने की स्थिति में ऑपरेशन के हालात बने।

अस्पताल कर्मचारियों ने संजय से ‘ऑपरेशन किट’ लाने का कहा। संजय को साफ़ कहा गया कि मेडिकल स्टोर से नहीं, अस्पताल परिसर से लगी कटलरी और खिलौनों की दुकान से ये सामान लाना है।

15 सौ रुपए की किट लेकर अस्पताल पहुँचे संजय को कहा गया कि अगर मेडिकल स्टोर से आप लोगे तो महंगा आता। इसलिए अस्पताल परिसर में लगी कटलरी दुकान से लेने को कहा गया है।

इस पूरी घटना का स्टिंग

Mediawala Sting

ऑपरेशन ‘मीडियावाला’ न्यूज ने किया और फिर बड़वानी एसडीएम को ये स्टिंग दिखाया।

इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम घनश्याम धनगर, नगर पालिका सीएमओ कुशलसिंह डुडवे सहित पुलिस टीम अस्पताल परिसर पहुँची।

वहाँ परिसर से लगी कटलरी दुकान की तलाशी ली गई जहाँ से बड़ी मात्रा में ऑपरेशन किट (सीजर) मिली जिसकी गिनती की गई।

SDM ने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी। इस मामले से कौन-कौन मिले हुए हैं, उनका भी पता लगाया जाएगा और जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

MP News: सरकारी प्राथमिक स्कूलों में घट रही बच्चों की संख्या